बोदाखूटा के जंगल में युवक की निर्मम हत्या,तलाश में जुटी पुलिस

सिंगरौली 28 जनवरी। चितरंगी थाना क्षेत्र के बोदाखूटा गांव के जंगल में एक युवक का संदिग्ध हालत में बुधवार की देर शाम शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए रवाना किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैरी टोला निवासी अजमेर बैगा पिता लक्षनधारी बैगा उम्र 32 वर्ष का शव बुधवार की देर शाम गांव के समीप बोदाखुटा गांव के जंगल में संदिग्ध अवस्था में लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया। जहां पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए मर्ग कायम मामले की पतासाजी में जुट गयी है। तो वहीं पुलिस का कहना है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं संभवत: युवक की हत्या की गयी है। वहीं पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के इंतजार में है। पुलिस मान रही है कि युवक की अज्ञात आरोपियों ने हत्या किया है। जिसकी तलाश, जांच पड़ताल सरगर्मी के साथ की जा रही है। चितरंगी पुलिस अनुमान जता रही है कि इस अंधी हत्या की गुत्थी शीघ्र सुलझ जायेगी।