भ्रष्टाचार के दोषी हम अकेले नहीं हैं…काम पास करने के लिए अधिकारी खाते हैं पैसे,

सहायक सचिव का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
सीधी — सरकार की तरफ से जो पैसा गांव में विकास के लिए आता है वो कोई और नहीं बल्कि प्रशासन स्तर के कर्मचारी ही खा जाते हैं। एक कार्य को पास करने के लिए हर जगह पैसा देना पड़ता है। जब तक पैसा नहीं दो, तब तक कोई भी कार्य ग्राम पंचायत में पास नहीं होता है, भ्रष्टाचार करना हमारी मजबूरी है ये कोई और नहीं बल्कि ग्राम पंचायत का सहायक सचिव खुद बयां कर रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
ये है पूरा मामला
रामपुर नैकिन जनपद अंतर्गत खड्डी खुर्द के सहायक सचिव आशीष विश्वकर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया गया कि मिट्टी करण के नाम से इस सहायक सचिव के द्वारा 39 हज़ार 520 रुपये की राशि आहरित कर ली गई है जबकि मौके पर मात्र 17 हज़ार का काम कराया गया है। जहां ग्रामीण विरोध करते हुए सहायक सचिव के पास पहुंचे और पैसा निकाल लेने के लिए पूछताछ करने लगे। खड्डी खुर्द के ग्रामीण त्रिवेणी प्रसाद तिवारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते जून में मैं अपने खेत के मिट्टीकरण कराने के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन दिया था तथा सभी वैध कागजात ग्राम पंचायत एजेंसी के द्वारा जमा कराया गया था कुछ दिनों के उपरांत खेत में मिट्टी करण का काम शुरू भी किया गया लेकिन अधूरा छोड़कर पूरे राशि आहरित कर ली गई है। इस दरमियान सहायक सचिव आशीष विश्वकर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि ग्राम पंचायतों के कार्य को पास करने के लिए इंजीनियर सीईओ समेत ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारियों को पैसा देना पड़ता है इसलिए कार्य नहीं होगा। ग्रामीणों ने जब शिकायत करने की बात कही तब सहायक सचिव धमकाते हुए लहजे में कहा कि जहां भी शिकायत करोगे वहां हम पहले ही पैसा दे चुके हैं हमारा कुछ नहीं होगा। वहीं अगर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा पूरे मामले की जांच की जाएगी तो बड़ी मछली पकड़ में आएगी यह भ्रष्टाचार की कहानी पूरा ऊपर लेवल से नीचे तक लिखी जाती है जिसके कारण भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने की हिम्मत प्रशासन की नहीं होती है।

इनका कहना है
मुझे आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है मैं इसकी जांच करवाता हूं तथा जो भी दोषी होगा उस पर बिल्कुल कार्रवाई की जाएगी। रवींद्र चौधरी- कलेक्टर, सीधी
इंडिया से बाहर के पाठक कमेंट करे और बताएं कि आप किस क्षेत्र की छोटी बड़ी खबरें देखना चाहते हैं अपनी राय दें जिससे हम आपके शहर की खबरों को प्राथमिकता से दिखा पाए