सीधी पुलिस ने अवैध गिट्टी परिवहन करते दो 407 वाहन जप्त

सीधी— सीधी पुलिस द्वारा खनिज परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीते गुरुवार को थाना अमिलिया ने अवैध रूप से खनिज संपदा गिट्टी परिवहन करने वाले दो 407 वाहन जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया है।थाना प्रभारी अमिलिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी दो वाहन अवैध रूप से खनिज संपदा का लगातार परिवहन कर रहे हैं।
सूचना पर आज दिनांक को दो 407 वाहन जिसमें वाहन क्रमांक एमपी 53 जिए 3929 में चालक विकास साहू पिता राम सिया साहू उम्र 25 वर्ष निवासी मायापुर थाना बहरी तथा दूसरे वाहन क्रमांक एमपी 53 जी ए 3273 में चालक अवनीश साहू पिता रामजी साहू उम्र 23 वर्ष निवासी डढ़िया थाना बहरी को वाहन चलाते हुए रोककर दोनों वाहनों को जप्त कर दोनों चालकों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।
सीधी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी अधिकारियों के नम्बर देकर जारी की एडवाइजरी
MP में पहली बार इंदौर के सड़को के ऊपर चलेंगी केबल कार,ट्रैफिक जाम से मिलेगा झुटकारा