सीधी में इंडियन कॉफी हाउस का हुआ शुभारंभ

सीधी– शहर के वीथिका भवन के प्रांगण में स्थापित हुई इंडियन कॉफी हाउस का उद्धाटन वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रमोहन गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, मीडिया कर्मी, अधिवक्ता,अधिकारी कर्मचारी व आम नागरिक एवं इंडियन कॉफी हाउस जबलपुर, सिंगरौली, रीवा के भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक उद्धाटन का कार्यक्रम चला। इस दौरान कॉफी हाउस में आनें वाले सभी आमंत्रित आगंतुकों को नास्ता एवं कॉफी पिलाकर स्वागत किया गया। भारी संख्या में उद्धाटन के दौरान नगर वासी उत्साह के साथ अपनी सहभागिता निभाई।
इस संबंध में इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर उदयन कुमार नें बताया कि आज प्रथम दिन उम्मीद से ज्यादा ग्राहक कॉफी हाउस में चाय नास्ता करनें के लिए पहुंचे। कॉफी हाउस खुलनें से नगर के लोगों में काफी उत्साह देखनें को मिल रहा है। उन्होनें कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि शहर के लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इस दौरान शहर के वरिष्ट समाजसेवी विनय सिंह, वरिष्ट पत्रकार ब्रजेश पाठक, मनोज पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, आदित्य सिंह, ओपी पाठक, अमित सिंह, जगन्नाथ द्विवेदी, हरीष द्विवेदी, पवन तिवारी, मनोज जायसवाल, संजय पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, अजीत सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
कॉफी हाउस में अधिकारी कर्मचारी व अधिवक्ता, व्यवसाई, शहरवासियों का रात 10.30 बजे तक आना-जाना लगा रहा। शहर में पहली बार इंडियन कॉफी हाउस के खुलनें की चर्चा पूरे नगर पालिका क्षेत्र में फैल चुकी है और उसका नजारा देखनें के लिए हर कोई पहुंच रहा है। जिले के ग्रामीण अंचल से कलेक्ट्रेट व जिला न्यायालय आनें वाले लोग भी कॉफी हाउस का लुत्फ उठानें पहुंच रहे हैं। लोगों का उत्साह देखकर इंडियन कॉफी हाउस के कर्मचारी भी काफी आसान्वित दिखाई दे रहे हैं।
तांत्रिक महिला के पति का कर रहा था इलाज,बच्चों की बलि चढ़ाने की धमकी देकर महिला से किया दुष्कर्म