uncategorized
सीधी में कौआ के साथ उल्लू व कबूतर की मौत,मचा हडकंप

सीधी — बर्ड फ्लू के बीच चिंता बढ़ाने वाली खबर सीधी जिले से आ रही है।यहा क्षेत्रों में अलग-अलग जगहो मे एक कौए,उल्लू व कबूतर की मौत की खबर आई हैं।उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सीधी ने दी एक जानकारी में बताया है कि कल रविवार को मझौली नगर पंचायत के बार्ड न. 10 में एक कौआ ,एक उल्लू एवं सीधी बार्ड न. 23 में एक कबूतर मृत पाए गया है।संचालक ने बताया कि इन मृत पाए गए सभी पक्षियों को जमीन में दफना दिया गया है एवं क्षेत्र को सेनीटइज कर दिया गया है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सीधी ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों से बचें और ऐसी किसी घटना की जानकारी लगने पर प्रशासन को सूचित करें।