स्कूल बस हालसा :मृतकों के परिजनों को अल्ट्राटेक ने 40-40 लाख रुपये की सहायता

सीधी — गत गुरुवार को सीधी रीवा मार्ग के बघवार के छुहिया घाटी में घटित अत्यंत ह्दय विदारक घटना में स्कूल बस के ऊपर डंपर के पलट जाने से डंपर में भरे गरम राखड़ की चपेट में आने से दिवंगत हुए तीन परिवारों के परिजनों में व्याप्त असामयिक विपत्ति को दृष्टिगत रखते हुए अल्ट्राटेक प्रबंधन द्वारा 40 लाख रुपये (प्रत्येक परिवार) को क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदाय किए जाने की मानवीय पहल की है।
उक्त सहमति प्रबंधन, जिला प्रशासन, पीड़ित परिजनों तथा भारतीय मजदूर संघ से सम्बध्द अल्ट्राटेक सीमेंट कर्मचारी एवं खदान श्रमिक संघ मझिगवां के संघीय प्रतिनिधि संगठन मंत्री प्रशान्त तिवारी, उपाध्यक्ष जगवीर सिंह तथा कोषाध्यक्ष योगेंद्र द्विवेदी के संयुक्त प्रयासों से बनी है। अल्ट्राटेक प्रबंधन ने इस हादसे में अपनी जान गवाने वाले शिक्षकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है तथा उनके परिजनों को ढांढस बांधते हुए उनके साथ हर वक्त खड़े रहने का आश्वासन दिया है।