सिगरौली – जिले की 20 शासकीय विद्यालयो सहित 20 छात्रावासो का मॉडल उन्नयन कराया जाये। तथा इन कार्यो को कलेक्टर की प्राथमिकता के महत्वपूर्ण विंदुओ शामिल किया जाये उक्त आशय के निर्देश वीडियो कन्फ्रेसिंग के माध्यम से टीएल पत्रों की समीक्षा करते हुये कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया।विदित हो कि कलेक्टर श्री मीना के द्वारा विगत दिवस शहरी क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों सहित नगर निगम द्वारा मल्हार पार्क मे संचालित लाईब्रेरी का निरीक्षण किया था।
कलेक्टर श्री मीना के द्वारा निरीक्षण के दौरान जिले की शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के उद्देश्य से 20 शासकीय विद्यालयो सहित 20 छात्रावासो को मॉडल रूप मे उन्नयन करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके तहत जिन विद्यालयो को मॉडल विद्यालयों के रूप मे उन्नयन किया जाना है उनमे सर्वसुविधा युक्त बड़ा हाल बनाया जाये। साथ ही विद्यालयो के लाईब्रेरी कक्ष, शौचालय, खेल मैदान आदि को भी उन्नत किया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि नगर निगम की मल्हार पार्क मे स्थित लायब्रेरी को भी उन्नत किया जाये। उन्होने कहा कि इस लाईब्रेरी के माध्यम से विद्यालयो मे अध्यनरत छात्रो को ऑन लाईन के माध्यम से शिक्षा दी जा सके इसके लिए लाईब्रेरी को हाईटेक किया जाये।
कलेक्टर ने एयरपोर्ट निर्माण से संबंधित चल रहे कार्यो की जानकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से लेने के पश्चात निर्देश दिये एयरपोर्ट से संबंधित कार्यो का अवलोकन मेरे द्वारा किया जायेगा। जिसके लिए समय निर्धारित कर अवगत कराया जाय। वही बैढ़न एवं मोरवा मे बनाई जाने वाली बाईपास सड़क के निर्माण संबंध मे नगर निगम के कार्यपालन यंत्री से जानकारी ली गई। तथा निर्देश दिया गया कि बाईपास सड़क निर्माण से संबंध मे अब तक जो कार्यवाही की गई है 14 जुलाई को जानकारी से अवगत कराएं। उन्होने निर्देश दिया कि डीएमएफ फण्ड से स्वीकृत किये गये निर्माण कार्य जो पूर्ण हो चुके है उनकी उपयोगिता प्रमाण पत्र सभी विभाग तीन दिन के अंदर डीएमएफ शाखा मे जमा करें।
कलेक्टर श्री मीना ने सीधी सिंगरौली हाईवे के निर्माण से संबंधित लंबित प्रकरणो के निराकरण के साथ साथ सड़क के मरंम्मत कराये जाने का निर्देश एमपी आरडीसी के अधिकारी को दिया। वही कार्यपालन यंत्री पीआईयू को निर्देश दिया गया कि शहर के अंदर कराये जाने वाले निर्माण कार्यो सहित अन्य बड़े निर्माण कार्य जो संबंधित विभाग द्वारा कराये जा रहे है उनकी वास्तु स्थिति से अवगत कराया कराये। कलेक्टर के द्वारा जिले के खाद्यान वितरण की जानकारी के साथ साथ वन नेशसन वन कार्ड के लिए कराये जा रहे आधार सिंडिग के कार्यो की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो मे आधार सिडिंग के कार्य को एक संप्तह के अंदर लक्ष्य के अनुसार पूर्ण कराये।
कलेक्टर श्री मीणा निर्देश दिया कि ऐसे व्यक्ति जो खाद्यान नही उठाते एवं गरीबी रेखा मे पात्र नही है उनके नाम को पात्रता पर्ची से विलोपित करते हुये पात्र व्यक्तियो को नाम सूची मे जोड़ा जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि अपने अपने क्षत्रो मे संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानो का निरीक्षण करे। दुकाने प्रति दिन खुल रही है या नही पात्रता पर्ची के अनुसार पात्र हितग्राहियो को खाद्यान मिल रहा है कि नही इसका निरीक्षण करे। उन्होने कहा कि राशन की दुकानो मे शासन द्वारा निर्धारित रेट पर ही कैरोसीन बिक्री की जाये। यदि कोई उचित मूल्य दुकान का विक्रेता हितग्राही को कम राशन देता है या निर्धारित मूल्य से अधिक की दर से कैरोसीन का विक्रय करता है तो संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कार्यवही करे।
तत्पश्चात समय सीमा मे निराकृत किये जाने वाले पत्रों के निराकरण की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि शत प्रतिशत पत्रो का निराकरण समय सीमा के अंदर किया जाय। उन्होने यह निर्देश दिया कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने टीम के साथ जिले की सीमाओ मे बनाये गये चेक पोस्टो का भी निरंतर निरीक्षण करते रहे। सभी चेकपोस्टो पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये है बाहर से आने वाले व्यक्तियो का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये कोरोना रिपोर्ट निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही संबंधित व्यक्ति को होम क्वारेटाईन कराया जाये। समय सीमा बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर व्हीपी पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
7 Comments
I conceive this internet site contains some really wonderful info for everyone. “There is nothing so disagreeable, that a patient mind cannot find some solace for it.” by Lucius Annaeus Seneca.
Thank you for the sensible critique. Me & my neighbor were just preparing to do some research on this. We got a grab a book from our area library but I think I learned more from this post. I am very glad to see such wonderful info being shared freely out there.
Hmm is anyone else experiencing problems with the pictures on this blog loading? I’m trying to find out if its a problem on my end or if it’s the blog. Any feedback would be greatly appreciated.
I love the efforts you have put in this, regards for all the great content.
Superb post however , I was wondering if you could write a litte more on this subject? I’d be very thankful if you could elaborate a little bit further. Cheers!
I will right away seize your rss feed as I can’t to find your email subscription hyperlink or newsletter service. Do you’ve any? Please let me recognize so that I may subscribe. Thanks.
Youre so cool! I dont suppose Ive learn something like this before. So nice to find somebody with some original thoughts on this subject. realy thank you for starting this up. this web site is something that is wanted on the web, someone with just a little originality. helpful job for bringing something new to the internet!