Betul News – बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा(Shiva Mahapuran story) का वाचन चल रहा है.कथा के दौरान अचानक(suddenly) जो टेंट लगा था टेंट की सीलिंग पर शिवलिंग (Shivling on the ceiling) की आकृति नजर आने लगी. इस नजारे को देख शिव के भक्त बोले साक्षात भगवान ने दर्शन दे दिया है।
Betul News – बताया जाता है कि पंडित कथावाचक प्रदीप मिश्रा के द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है. इनके वाचन को सुनने के लिए भारी संख्या में शिव भक्त कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं.
Betul News
बताया जाता है कि इनके कथा सुनने के बाद भक्तगण भावा विभोर हो रहे हैं . कहा जा रहा है कि शिव महापुराण चल ही रहा था कि अचानक पंडाल में लगी सीलिंग में शिव दिखाने लगे इस भगवान की आकृति को देख भक्तगण सीलिंग के सामने खड़े होकर आरती पूजन करने लगे.Betul News

कुछ भक्तगण तो इस शिव की आकृति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया . वही भक्त बड़ों का कहना है कि भगवान शिव का यह बहुत बड़ा चमत्कार है तभी तो पंडाल के सीलिंग में साक्षात शिवलिंग की आकृति दिखाकर भक्तजनों को दर्शन दे रहे हैं. इस कथा स्थान पर वह स्वयं पधारे हुए हैं.Betul News

वही भक्त बड़ों का मानना है कि पंडाल पर पानी की धारा से एक आकृति बन गई है. जिसे आस्था से परिपूर्ण लोग शिवलिंग की आकृति समझ रहे हैं. यह साक्षात शिव जी का चमत्कार है जो श्री शिव पुराण के कथा स्थल पर यह संदेश मिल रहा है. कि भगवान है तभी यह शक्ति दिखाई दे रही है. Betul News
also read – Singrauli : रेल मंत्री से मिलीं सांसद रीती पाठक,सिंगरौली से इंदौर व बाम्बे नई ट्रेन चलाने के लिए सौंपा पत्र

also read – Rewa News: रीवा में ATM बदलकर ठगी करने वाले दो नटबरलाल गिरफ्तार, 27 कार्ड बरामद Sidhi जिले से जुड़ रहे तार

