

भोपाल — कोरोना काल में भी शिवराज सरकार लगातार प्रशासनिक सर्जरी कर रही है या फिर यह कहे कि सरकार अपनों को उपकृत करना शुरू कर दिया है ।अविनाश लवानिया की नई पोस्टिंग को लेकर सीएस ने आदेश जारी कर दिया है। लवानिया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद हैं। भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े का तबादला कर दिया गया है। पिथोड़े तत्कालीन कमलनाथ की सरकार में भोपाल कलेक्टर बने हुए थे। अब उनकी जगह 2009 बैच के IAS अधिकारी अविनाश लवानिया भोपाल के नए कलेक्टर होंगे। अविनाश अभी तक खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता सरंक्षक मध्यप्रदेश के संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। कांग्रेस कार्यकाल में लवानिया लूप लाइन में थे कहना गलत नहीं होगा.
पिथोड़े को हटाने की पहले से थी चर्चा
एमपी में मार्च में सरकार बदली और कोरोना संक्रमण के दौर में सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव को हटाकर अपने चहेते मनीष सिंह को कमान सौंपी थी। उस समय क्या इस बात के भी लगा जा रहे थे कि भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े को भी हटा दिया जाएगा। लेकिन, सरकार ने उन पर भरोसा बनाए रखा। कोरोना के बाद लॉकडाउन हटा और बाजार खुल गए। इसके बाद अविनाश लवानिया को बागडोर सौंप दी गई है। कांग्रेस कार्यकाल में लवानिया हासिये में थे।
Thanks for any other great post. The place else could anybody get that kind of info in such an ideal means of writing? I have a presentation next week, and I am at the look for such info.
magnificent points altogether, you just won a emblem new reader. What would you suggest in regards to your put up that you just made a few days ago? Any sure?