CM SHIVRAJ कोरोना संक्रमण को लेकर किया बड़ा फैसला,1-12 तक स्कूल बंद, दर्शको की no entry,

सीएम शिवराज कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है अब 31 जनवरी तक ,कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे…. सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल रहेंगे बंद। 15 से 31 जनवरी सरकारी,प्रायवेट स्कूल बंद रहेंगे। मध्यप्रदेश में अब तक कोरोनावायरस हजार से अधिक के सामने आ चुके हैं जिसके बाद पीएम ने यह बड़ा कदम उठाया है।
किसी भी तरह के बड़े आयोजन व मेले में भी पाबंदी लगा दी गई है।खेल गतिविधियां 50 प्रतिशत खिलाड़ियों को मैदान में खेलने की छूट रहेगी । वही दर्शकों की no entry रहेगी।प्री बोर्ड परीक्षाएं जो 20 जनवरी से थीं टेक होम ऑनलाइन ऑनलाइन एग्जाम होंगे।