सतना : जिला अस्पताल सतना में covid 19 के मरीजों के इलाज के लिए बनाये गए इंफेकशियस डिजीज वार्ड में भर्ती किये गए एक युवक की बुधवार की शाम मौत हो गई है। उसे भी रीवा संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा था लेकिन रास्ते मे माधवगढ़ के समीप उसने दम तोड़ दिया लिहाजा शव को जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिया गया है। हालांकि अभी मौत की वजह स्पष्ट नही है लेकिन हालातों के मद्देनजर महामारी की आशंका से भी इंकार नही किया जा सकता।
सूत्रों के अनुसार सतना जिले और शहर में लगातार बेरोक टोक जारी देश भर से लोगों की आवक के बीच बुधवार को सूरत से आये और सिंगरौली जा रहे तीन युवकों को जिला अस्पताल जांच के लिए ले जाया गया था। इनमे से दो युवकों के सेम्पल लिए गए और उन्हें ट्रामा यूनिट में covid 19 पेशेंट के इलाज के लिए बनाए गए स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। इनमे से एक युवक सुंदर सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष की हालत कुछ ज्यादा ही खराब थी। दोपहर एक बजे के आसपास सेम्पल लिए जाने के बाद उसका इलाज शुरू किया गया लेकिन उसकी हालत और बिगड़ती ही गई लिहाजा शाम लगभग 6 बजे उसे एम्बुलेंस से रीवा मेडिकल कालेज भेज दिया गया। लेकिन इससे पहले कि वह रीवा पहुंच पाता ,माधवगढ़ के पास ही उसके जीवन का सफर थम गया,उसने दम तोड़ दिया। एम्बुलेंस वापस जिला अस्पताल ले आई गई और शव को मरचुरी में रखवा दिया गया। इस पूरे मामले में गोपनीयता का खास ख्याल भी रखा गया।
3 Comments
Thanks for any other informative site. The place else may just I get that type of info written in such a perfect method? I’ve a venture that I’m simply now operating on, and I have been at the look out for such information.
Very nice post. I just stumbled upon your weblog and wanted to say that I’ve truly enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again very soon!
I will immediately clutch your rss feed as I can not find your email subscription link or newsletter service. Do you have any? Kindly permit me recognise in order that I may subscribe. Thanks.