Singrauli में EOW की बड़ी कार्रवाई, पटवारी के घर छापा, लॉकर से करोड़ों रुपये मिले
EOW's big action in Singrauli, Patwari's house raided, crores of rupees were found from the locker

Singrauli: मध्य प्रदेश के Singrauli जिले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां रीवा EOW टीम ने सुबह-सुबह Singrauli के घर छापेमार कार्यवाही की है.डीएवी रोड स्थित पटवारी के आवास पर EOW का छापा पड़ा है .फिलहाल बीते 6 घंटे से कार्रवाई चल रही है वहीं अब तक करोड़ों रुपए के संपत्ति का भी खुलासा हुआ है.

Read also-Aishwarya Rai की झील सी आंखें किसी को भी बना देती हैं दीवाना, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
सिंगरौली जिले में EOW का छापा पूरा मामला सिंगरौली जिले का है जहां डगा हल्के के पटवारी श्याम चरण द्विवेदी के डीएवी रोड के आवास पर ईओडब्ल्यू का छापा पड़ा है यह बड़ी कार्रवाई देर रात से प्रारंभ हुई है तो वही अभी कार्रवाई जारी है कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू को जमीन व घर के कागज भी मिले हैं.

फिलहाल EOW इस पूरी कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है वही कल लोकायुक्त पुलिस रीवा की कार्यवाही भी सिंगरौली जिले में हुई तो अब तक 24 घंटे के अंदर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।फिलहाल कार्रवाई जारी है, शाम तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है.
