उपलब्धियों भरा रहा कलेक्टर के.व्ही.एस चौधरी का कार्यकाल,स्थानांतरण होने पर दी गयी भावभीनी विदाई,
सिंगरौली – बेहद ईमानदार अधिकारी माने जाने वाले के.व्ही.एस चौधरी को 15 माह की सेवा के बाद स्थानांतरित कर दिया गया है। आईएएस अधिकारी,के.व्ही.एस चौधरी जिले के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहे। जनता के बीच अपनी एक अमिट छाप भी छोड़ी जो पूरे जिले के लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई है।उपलब्धियों से भरे इस कार्यकाल में चंद लोगों की आंखों की किरकिरी बने हुए थे शायद यही वजह है कि उन्हें महज 15 माह के कार्यकाल में भोपाल के लिए स्थानांतरित कर दिया गया।
कलेक्टर के.व्ही.एस चौधरी का जिले के कलेक्टर से स्थानांतरण, मध्यप्रदेश शासन आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल होने के बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इसके साथ ही सहायक कलेक्टर सहित अन्य कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश शासन आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल होने पर बधाई शुभकामनाएं दी।इस दौरान कलेक्टर केवीएस चौधरी को सीईओ ऋतुराज डीएफओ विजय सिंह नगर निगम कमिश्नर शिवेंद्र सिंह व एसडीएम विकास सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर के.व्ही.एस चौधरी ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को अपनी भूमिका की पहचान होनी चाहिए। जिस काम के लिए शासन ने दायित्व सौंपा है उस काम के प्रति पूरी निष्ठा होनी चाहिए। अपने काम पर पूरा विश्वास होना चाहिए। अपने लक्ष्य को सामने रखकर उसे पाने के लिए कौन से साधन अपनाए यह भी तय कर लें तो लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होती है। उन्होंने कहा कि सिंगरौली जिले में 15 महीने का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा. कोरोना काल में अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग अभूतपूर्ण रहा।उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाया।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि स्थानांतरण शासकीय सेवकों का अभिन्न अंग है और उसी के तहत अब भोपाल में अपनी सेवाएं बेहतर देने का प्रयास किया जाएगा। भोपाल में मुझसे मिलने आएंगे तो मुझे बड़ी खुशी होगी।अधिकारी कर्मचारियों ने कहा कि कलेक्टर केवीएस चौधरी के कुशल नेतृत्व में सिंगरौली को एक अलग मुकाम मिला है फिर चाहे वह स्वच्छता का क्षेत्र हो या मीठे अमृत जल का रहा हो। उनके मार्गदर्शन में जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
उनके कार्यकाल में जिले को जहां एयरपोर्ट व मेडिकल कॉलेज, नगर निगम क्षेत्र में घर-घर मीठा पानी जैसी सौगात मिली। वहीं सैकड़ों की संख्या में लंबित कार्य पूरे किए गए। रेत के अवैध परिवहन से लेकर कोल परिवहन में मनमानी भी उनके कार्यकाल में काफी हद तक बंद रही।
प्रमुख उपलब्धियां। 1.कोरोना काल में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को स्कैनिंग जांच कर घर-घर तक पहुंचाया
2. काम में गति लाकर नगर निगम क्षेत्र में घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाया,
3.लोकसभा चुनाव की तैयारी से लेकर संपन्न कराने तक की जिम्मेदारी, 4.36 करोड़ रुपए के बजट से एयरपोर्ट निर्माण की स्वीकृति, 5.मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति व भूमि निर्धारण,
6.अन्न भंडारण के लिए 194 गोदामों का निर्माण कार्य पूरा कराना,
7. 130 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन का निर्माण पूरा कराया,
8. लगभग 80 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण,
9. प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी तक के स्कूलों को फर्नीचर दिलाया,
5 Comments
I cling on to listening to the news broadcast lecture about getting free online grant applications so I have been looking around for the most excellent site to get one. Could you advise me please, where could i get some?
It is in point of fact a nice and useful piece of info. I am satisfied that you simply shared this helpful information with us. Please keep us informed like this. Thanks for sharing.
I genuinely appreciate your piece of work, Great post.
There are some attention-grabbing points in time in this article however I don’t know if I see all of them heart to heart. There is some validity but I’ll take hold opinion till I look into it further. Good article , thanks and we would like extra! Added to FeedBurner as properly
Hello there, just became aware of your blog through Google, and found that it is truly informative. I’m gonna watch out for brussels. I will be grateful if you continue this in future. A lot of people will be benefited from your writing. Cheers!