
photo by google
Khandwa crime news – खंडवा जिले के एक ठेकेदार के घर में चोरी हुई तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई जहां पुलिस ने जब तक देश शुरू की तो पुलिस का पहला शक ठेकेदार के ड्राइवर पर हुआ जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी ड्राइवर(Driver) के ऊपर शक बढ़ता गया नतीजा इस चोरी के पीछे ड्राइवर(Driver) का ही हाथ है इसका खुलासा हुआ है
Khandwa crime news – बता दें कि पुलिस ने जब चोरी के घटनास्थल पर जांच शुरू की पुलिस ने फिंगर प्रिंट, फुट प्रिंट, पुलिस डॉग की मदद से संदेही को पकड़ा , और उससे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। मजेदार बात यह हुई कि ठेकेदार(Contractor) ने मात्र तीन लाख अस्सी हजार के चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन पुलिस ने तीस लाख का माल बरामद किया ।
एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मोघट रोड खण्डवा पर फरियादी निकुंज बंसल पिता राजेन्द्र बंसल निवासी विघा नगर, आनंद नगर खण्डवा द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि वे परिवार सहित जयपुर शादी में गये थे। देर रात जब घर आये तो उपर वाला कमरे में जाकर देखा तो ड्रेसिंग की आलमारी में पत्नी जान्हवी के 59 हजार रूपये नगद व आलमारी में रखे जेवर जिसमें एक सोने का सिक्का,Khandwa crime news
डायमंड का कंगन, सोने की चूडी 04, डायमंड कंगन 01, मोती का सेट 01, रोज गोल्ड पालिस का सेट, सोने का सेट 01, डायमंड ब्रेसलेट 01, चोकर सेट 01, सोने का का गले का सेट 01, सोने के हाथ फूल 02 नग, सोने की गले की चेन 03 नग, सोने के लाकेट 02 सूरज एवं गणेश जी ब्रांड, सोने की अंगूठी 04 नग, डायमंड के कान के रिंग 02 नग, 02 सोने की ब्रेसलेट, चाँदी की चैन 01, चाँदी का टीका व नथ, कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है.Khandwa crime news

उपरोक्त रिपोर्ट पर थाना मोघट में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट टीम पहुंची तथा अज्ञात आरोपी के संबंध में लगातार तलाश पतारसी कर संदेह के आधार पर फरियादी के घर ड्रायव्हर के रूप में कार्यरत संदेही राजकुमार उर्फ विक्की पिता हौसीलाल राठौर उम्र 25 साल निवासी टाकली मोरी से हिकमतअमली व बारिकी से पूछताछ की गई जिसने उक्त घटना फरियादी के घर पर काम करने वाले अपने नाबालिग साथी के साथ किया जाना स्वीकार किया। पुलिस द्वार आरोपी राजकुमार उर्फ बिट्टी की निशादेही पर घटना में चोरी गए जेवरात कीमती 30 लाख रूपये के जप्त किये गये है .Khandwa crime news
आरोपी राजकुमार द्वारा चोरी की गई राशि को बैंक मे जमा करवा दी। पुलिस द्वारा आरोपी राजकुमार उर्फ बिट्टी राठौर व उसके नाबालिग साथी गिरफतार किया गया। पुलिस अधीक्षक खण्डवा द्वारा पुलिस टीम को उचित पुरस्कार से सम्मानित किया जावेगा. Khandwa crime news
also read – Singrauli news: मॉडल कॉलेज के लिए 67 पद स्वीकृत, जल्द शुरू होगी नियुक्ति,शासन स्तर से सिंगरौली सहित 7 जिले के लिए आदेश जारी

also read – Smartphone: सैमसंग 5G स्मार्टफोन लड़कियों की बनीं पहली पसंद, फैंस बोले मोबाइल नहीं वुलट हैं
