भोपाल — मध्य प्रदेश में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्स ने CM शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर राज्य सरकार की कैबिनेट में मंत्री का पद मांगा है.उसने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि ऐसे बहुत से लोगों को मंत्री बनाया गया है, जो विधानसभा में विधायक नहीं है, ऐसे में उसे भी मंत्री का पद दिया जाए.मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट के उन 14 मंत्रियों को बाहर निकालें, जो विधानसभा के सदस्य नहीं हैं.
एमपी के एक रिटायर्ड इंजीनियर बालचंद्र वर्मा ने की चिट्ठी वायरल हो रही है, साथ ही उन्होंने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह से कहा कि यह मध्यप्रदेश सरकार का पहला अवसर है जब 14 आम लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई । यह मध्य प्रदेश की जनता के साथ धोखा है छल किया गया है। मैं भी प्रदेश का एक आम नागरिक हूं इसलिए मुझे भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाए ताकि मैं भी आम लोगों की सेवा कर सकूं. इस दौरान में मंत्री पद में मिलने वाले वेतन को नहीं लूंगा.
नीमच के एक रिटायर्ड इंजीनियर ने बालचंद्र वर्मा ने @ChouhanShivraj को खत लिखकर खुद को मंत्री बनाने की मांग की,कहा यदि कैबिनेट में पूर्व विधायकों को शामिल किया जा सकता है तो उन्हें भी पत्र मिलने के तीन दिन के अंदर शपथ दिलाई जाए @ndtvindia @INCMP @manishndtv#VikashDubey #Airborne pic.twitter.com/TQ7mtjgM17
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 8, 2020
3 Comments
I like this blog its a master peace ! Glad I detected this on google .
I think this internet site has some real great info for everyone :D. “Laughter is the sun that drives winter from the human face.” by Victor Hugo.
F*ckin’ remarkable things here. I’m very glad to see your post. Thanks a lot and i’m looking forward to contact you. Will you please drop me a e-mail?