MP Transfer – SP एक्शन में 8 टीआई इधर से उधर, सबको मिली नई क्षेत्रों की जिम्मेदारी, देखें ट्रांसफर लिस्ट
MP Transfer - 8 TIs here and there in SP action, everyone got responsibility for new areas, see transfer list

MP Transfer – मध्य प्रदेश में इस साल तबादले की दौर चल रही है। इस बार राज्य के टीआई की बारी है. कुल 8 टीआई का तबादला किया गया है. सभी को अलग-अलग काम सौंपा गया है. आज टीआई से मिलने का दिन था. प्रत्येक को अलग और नई जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके लिए आदेश भी जारी किया गया था.तबादलों के बाद प्रशाशनिक महकमा में हड़कंम मच गया.
Sangeeta Chaudhary ने ऊपर पानी डाल दिखाई गदराई जबानी,फैंस बोले मारने का इरादा है क्या

बता दे कि यह तबादले MP Transfer लायन एंड ओडर को बनाये रखने के लिए टीआई चंदन नगर में दिलीप पुरी और टीआई एमजी रोड को डीवीएस नगर लाइन में स्थानांतरित किया गया है. संयोगजीतगंज की कमान टीआई तहजीब काजी ने संभाली है. इस फेरबदल में टीआई योगेश तोमर जूनियर को इंदौर का प्रभार दिया गया है.
MP Transfer -टीआई संतोष यादव का तबादला एमजी रोड कर दिया गया है। वहीं टीआई अभय नेमा को चंदन नगर भेजा गया है।जबकि टीआई रवींद्र गुर्जर को विजय नगर और टीआई रमेश चंद्र भास्कर को गांधी नगर का प्रभार दिया गया है।
15 साल की उम्र में Rekha को 25 साल के एक्टर ने पकड़कर जबरदस्ती किया Kiss, घटना सोच कर सिहर उठती है रेखा
