सिंगरौली — एक एनसीएल कर्मचारी के माताजी का निधन आज शाम को उनके घर पर हुआ है। 75 वर्षीय इस महिला की इलाज गोरखपुर में चल रही थी। कल इस परिवार गोरखपुर से बैढ़न आया था और कल शाम को जिला चिकित्सालय में स्वयं के वाहन में आकर सैंपल दिया था। NCL कर्मी की मां प्रथम दृष्टया में कोरोना वायरस से संक्रमित लग रही थी जहां महिला की मौत हो गई है,फिलहाल कंफर्म रिपोर्ट रीवा मेडिकल कॉलेज से आने के बाद ही होगा।
Truenat मशीन में इन का सैंपल का रिजल्ट Presumptive पॉजिटिव (संभावित पॉजिटिव) आज दोपहर में आया था। काफी लंबी समय से अस्वस्थ रही इन महिला की मृत्यु आज शाम को घर पर हो गयी। कोविड संक्रमण कन्फर्म करने एक और सैंपल rewa भेजा जा रहा है।
एहतियात के रूप में कोविड के प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार पूरी सावधानी से किया जा रहा है। कल rewa लैब से रिपोर्ट आने के पश्चात पुष्टि की जा सकेगी।
3 Comments
Thank you, I’ve recently been searching for info about this subject for ages and yours is the best I’ve found out till now. But, what in regards to the conclusion? Are you certain concerning the supply?
Appreciate it for this rattling post, I am glad I found this site on yahoo.
I like what you guys are up also. Such clever work and reporting! Carry on the superb works guys I¦ve incorporated you guys to my blogroll. I think it will improve the value of my site 🙂