सिंगरौली- एनसीएल परियोजनााएं सुरक्षा के नाम पर भले ही करोड़ों रुपए खर्च कर रहा हूं बावजूद इसके आए दिन परियोजनाओं में हादसे होना आम बात हो गई है जहां आज ब्लॉक बी परियोजना में फर्स्ट शिफ्ट में दिन में 12:30 बजे होल पैक डंपर आपस में आमने-सामने एक दूसरे से भीड़ गए जिसमें दो डंपर चालक बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना लगते ही एनसीएल प्रबंधन वह पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है फिलहाल एक ड्राइवर को बाहर निकालकर उसे नेहरू चिकित्सालय इलाज के लिए ले जाया गया है जबकि होल पैक में फंसे एक ड्राइवर को निकालने में अभी भी प्रबंधन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक विनोद सतनामी एवं राजाराम जिसमें विनोद सतनामी को तत्काल नेहरू अस्पताल भेजा गया जबकि राजाराम अभी भी केबिन में डंपर के फंसे हुए हैं पूरा ब्लॉक बी प्रबंधन रेस्क्यू करने में लगा हुआ है इसमें कहीं न कहीं प्रबंधन की सेफ्टी के ऊपर कई सवाल खड़े कर रहा है। इस हादसेे में एनसीएल को लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैै।
2 Comments
It’s the best time to make some plans for the future and it is time to be happy. I have read this post and if I could I desire to suggest you few interesting things or tips. Perhaps you could write next articles referring to this article. I desire to read even more things about it!
hello there and thank you for your info – I have definitely picked up anything new from right here. I did however expertise several technical points using this site, since I experienced to reload the web site a lot of times previous to I could get it to load correctly. I had been wondering if your hosting is OK? Not that I’m complaining, but slow loading instances times will often affect your placement in google and could damage your high-quality score if advertising and marketing with Adwords. Anyway I’m adding this RSS to my email and could look out for much more of your respective exciting content. Make sure you update this again very soon..