Singrauli में 261 करोड़ का निवेश, लघु- मध्यम औद्योगिक इकाईयों में मिलेंगे रोजगार के अवसर
261 crore investment in Singrauli, employment opportunities will be available in small-medium industrial units

261 crore investment in Singrauli – स्थापना के लिए पूंजी निवेश होंगे रू.261 करोड़
सिंगरौली Singrauli में उद्योगों की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार हर संभव मदद करेगी: सखलेचा,जिले में इन्वेस्टर मीट का हुआ सफल आयोजन.
सिंगरौली 28 मई सिंगरौली Singrauli महोत्सव एवं गौरव दिवस के उपलक्ष्य में म.प्र. शासन शासन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों की सिंगरौली जिले में स्थापना एवं देश तथा प्रदेश के उद्यमियों को निवेश को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से आज वीवा क्लब एनटीपीसी विन्ध्यनगर में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया. Singrauli
Physical relationship बनाने के खिलाफ बीच सड़क पर टॉपलेस होकर बैठीं ये अभिनेत्री

आयोजन में मुख्य अतिथि ओम प्रकाश सखलेचा मंत्री म.प्र. शासन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री म.प्र. शासन खनिज साधन एवं श्रम मंत्री द्वारा की गयी. द्वय मंत्री एवं प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग ने वर्चुअल के माध्यम से इन्वेस्टर मीट को संबोधित किया.
कार्यक्रम के शुरूआत में प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग पी नरहरि द्वारा नयी स्र्टअप पालिसी जो 13 मई को जारी की गयी है के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है। उन्होंने स्र्टटअप को दिये जाने वाले अनुदान एवं सुविधाओं के बारे में अवगत कराया. साथ ही मनु श्रीवास्तव सचिव नवीन एवं नवकरणीय उर्जा द्वारा उर्जा के क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सीधी-सिंगरौली रीती पाठक, सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैस, देवसर विधायक सुभाष-रामचरित्र वर्मा, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, एसपी बीरेन्द्र कुमार सिंह, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, एनटीपीसी के ईडी एवं एनसीएल के डारेक्टर द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यपर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया.
इस अवसर मुख्य अतिथि मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा द्वारा उद्योगों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं के संबंध में विस्तार की जानकारी दी गई. वहीं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री खनिज साधन एवं श्रम विभाग द्वारा इन्वेस्टर मीट में शामिल उद्यमियों को सिंगरौली जिले में उद्योग स्थापना के लिए आमंत्रित किया गया। मीट में कोल, खनिज, इंजीनियरिंग सेक्टर, स्टार्टअप, खाद्य, थर्मल पावर, एल्यूमीनियम सेक्टर के विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से आनलाईन प्रेजटेशन दिया गया.
Sapna Choudhary ने दिखाया सेक्सी अवतार, कल्लू फैंस की लचक गई कमर

कार्यक्रम में जिला प्रशासन के साथ-साथ एनसीएल, एनटीपीसी, एपीएमडीस, हिन्डालको, रिलायंस, अडानी, टीएचडीसी के द्वारा इंनवेस्टर मीट के आयोजन में सक्रिय योगदान रहा। इस अवसर पर एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ , सीईओ हिन्डालको प्रोजेक्ट एन. नागेश, एनसीएल के जुस्टर, हिन्डालको हेड एचआर जसवीर सहित औद्योगिक कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. Singrauli
आप सभी का सिंगरौली Singrauli में स्वागत है: रीति
इस अवसर पर सांसद रीति पाठक ने जिले में औद्योगिक सम्भावनाओं के संबंध में उद्योग स्थापित किये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता जोर दिया गया एवं इन्वेस्टर मीट में आये हुये प्रतिनिधियों को सिंगरौली में उद्योग लगाने हेतु आमंत्रित किया. इन्वेस्टर मीट में सार्वजनिक, निजी क्षेत्र एवं औद्योगिक इकाइयों के लगभाग 300 प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया. इनवेस्टर मीट में आईआईटी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय नालेज पार्टनर के रूप में शामिल हुए.
स्वरोजगार के लिए मिलेंगे 1 से 50 लाख तक के ऋण
मीट में कलेक्टर राजीव रंजन मीना द्वारा मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया. उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए राशि रूपये 1 लाख से 50 लाख तक की परियोजना हेतु बैंक के माध्यम से ऋण प्रदान करने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने योजना के तहत नवीन उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया. Singrauli
मीट में उद्योगों की सम्भावनों पर आधारित ईबुक का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में ई हेरीटेज बुक का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया. इन्वेस्टर मीट में नवीन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु 261 करोड़ के पूंजी निवेश करने का निर्णय उद्योगपतियों द्वारा किया गया. इसके अतिरिक्त 47 औद्योगिक इकाइयों द्वारा जिले में निवेश करने हेतु विचार किया जा रहा है. Singrauli
Navya Naveli Nanda Love Life : अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या पति को छोड़ इस एक्टर को कर रही डेट? अफेयर की चर्चा के बीच ऐसे साथ दिखे दोनों
