Singrauli- बारात में जमकर हुआ मारपीट, युवक को चाकू से गोदा, दर्जनभर वाहनों में तोडफ़ोड़,
Singrauli- There was a fierce fight in the procession, the youth was stabbed with a knife, a dozen vehicles were vandalized,

चितरंगी थाना क्षेत्र के धानपान की घटना
सिंगरौली Singrauli 19 मई. चितरंगी थाना क्षेत्र के धानपान गांव में एक गोंड़ परिवार के घर बारात आयी हुई थी कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में इतना ज्यादा विवाद हुआ कि एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया.

Read also-महिला Teacher ने छात्र के साथ क्लास में जमकर मटकाई कमर, सोशल मिडिया पर मचा हंगामा
घायल को डायल 108 के कर्मचारियों के द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर भर्ती कराया गया.यह घटना सिंगरौली Singrauli चितरंगी इलाके की है.
दरअसल Singrauli चितरंगी थाना क्षेत्र के धानपान गांव में एक गोंड़ परिवार के घर बारात आयी हुई थी कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर जमकर वाद-विवाद होने लगा और इस दौरान किसी ने अर्जुन सिंह उम्र 20 वर्ष के ऊपर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी विलोचन मिश्रा, पायलट राकेश दुबे घटना स्थल पर पहुंच तत्काल घायल को ईलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती कराया गया.जहां युवक की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.