Azamgarh News : हाईटेक के दौर में भी लोग अंधविश्वास नहीं छोड़ रहे (Superstitions are not leaving) हैं। ताजा मामला जिले के मुबारकपुर थाना (Mubarakpur police station) क्षेत्र के अवाना गांव का है, जहां एक युवती की सर्पदंश से मौत हो गई. परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तभी चमत्कार का दावा कर रही एक युवती ने शव को वाहन से नीचे उतार लिया।
Azamgarh News : फिर शव को जमीन पर रखकर मंत्र जाप करने लगी। करीब 5 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा(High voltage drama) चलता रहा, लेकिन कोई चमत्कार नहीं हो सका। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ उड़ाने के नाम पर चमत्कार करने वाली युवती को हिरासत में ले लिया। इस दौरान मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया।
स्कूल में घंटों ड्रामा चलता रहा (Drama continued for hours in the school)
दरअसल, मुबारकपुर के अवाना गांव में गीता राजभर नाम की बच्ची को सांप ने काट लिया. परिजन उसे जिला अस्पताल (District Hospital) ले गए और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर पहुंचे और दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे कि तभी बाजार में एक युवती मिली और दावा किया कि वह मृतक को वापस जीवन में ला सकती है। उसकी बातों में परिजन भी आ गए। युवती ने बच्ची के शव को नसरुद्दीनपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में रख दिया और उसके चारों ओर एक घेरा बना दिया और मंत्रोच्चार करने लगी. पांच-छह घंटे बाद भी बच्ची जिंदा नहीं आई।
मां-बेटी गिरफ्तार (Mother and daughter arrested)
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, चमत्कार जैसी दिखने वाली लड़की को हिरासत में ले लिया गया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सांप के काटने से एक युवती की मौत हो गई। अश्वना के पड़ोस के गाँव में रहने वाली गोबरी और उसकी बेटी ने लोगों में यह अंधविश्वास फैला दिया कि वे मृतकों को वापस लाएँगे। इस मामले में मां-बेटी को गिरफ्तार किया गया है.Azamgarh News:
