उत्तर प्रदेश
Chhattisgarh में 88 नए कोरोना संक्रमित मिले
88 new corona infected found in Chhattisgarh

88 new corona infected found in Chhattisgarh – कोरोना ने एक बार फिर से दशक देकर लोंगो को डरा दिया है.
रायपुर, 22 जून – मंगलवार को देर रात तक प्रदेश में कुल 88 कोरोना संक्रमित मिले. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 31 संक्रमित रायपुर में, दुर्ग में 12, बिलासपुर व बलौदाबाजार में आठ-आठ, कोरिया में छह और बाकी अन्य जिलों में मिले. प्रदेश में अब 516 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है. Chhattisgarh
Also Read – Miss World ने आज तक नही दिया आमिर खान को भाव ! यह रही बड़ी वजह

राज्य में 3, 444 सैंपल की जांच की गई. पाजिटिविटी दर 2.23 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन 40 हजार सैंपल जांच का लक्ष्य तय किया गया है. पीड़ितों की संख्या में हो रही वृद्दि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को सतर्क किया है. जिला अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए अलग से बिस्तर सुरक्षित रखने को कहा गया है. Chhattisgarh
Also Read- Dimple Kapadia करना चाहती थी सनी देओल से हर कीमत पर शादी ,लेकिन यह हकीकत जानने के बाद बी बना ली दूरी
