UP Police Recruitment 2023 : uppbpb.gov.in: लंबे समय से सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर देने वाला है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) 52,699 कांस्टेबल पदों (UP Police Constable Recruitment 2023) के लिए सीधी भर्ती करने जा रहा है। यह सीधी भर्ती राज्य पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ा भर्ती (UP Police Constable Bharti) अभियान है. इसके लिए लिखित परीक्षा एवं अन्य भर्ती संबंधी कार्यों के लिए अधिकृत एक्जीक्यूटिव संस्था द्वारा चयन प्रक्रिया से संबंधित नोटिफिकेशन 15 जुलाई तक प्रकाशित किए जाने की संभावनाएं है. संस्था का चयन होते ही लिखित परीक्षा और फिजिकल परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन होगा। यह परीक्षा इस साल के दिसंबर महीने तक पूरी हो जाएगी।
UP Police Recruitment 2023 : पहले, शुरुआत में 33,757 पदों पर भर्ती (यूपी पुलिस भर्ती 2023) करने की योजना बनाई गयी थी , लेकिन भर्ती 10 महीने बाद होने के कारण अब पदों की संख्या (यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023) बढ़कर 52,699 कर दी गयी है।
उत्तरप्रदेश कांस्टेबल 2022 के चयन प्रक्रिया निम्नलिखित होंगे:
ऑफलाइन लिखित परीक्षा (OMR आधारित) :
कैंडिडेट को एक ऑफलाइन लिखित परीक्षा देना पड़ेगा , जो OMR फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा विभिन्न विषयों में कैंडिडेट के नॉलेज और योग्यता का आकलन करेगी.
डॉक्यूमेंट्स की जाँच : लिखित परीक्षा के बाद योग्य कैंडिडेट को दस्तावेज जाँच के लिए बुलाया जाएगा. उन्हें अपनी एलिजिबिलिटी को सत्यापित करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट, जैसे शिक्षा सर्टिफिकेट, उम्र के लिए सर्टिफिकेट और जाति / कैटेगरी सर्टिफिकेट प्रदान करने की आवश्यकता होगी.
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST): लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन स्टेज को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) से गुजरना होगा. यह टेस्टकैंडिडेट की भौतिक फिटनेस और मानकों का मूल्यांकन करेगा, जिसमें हाइट , चेस्ट माप और फिजिकल एंड्योरेंस शामिल है.
उत्तरप्रदेश कांस्टेबल चयन 2023 के लिए भौतिक टेस्ट
सामान्य /ओबीसी/एससी पुरुष उम्मीदवारों के लिए- ऊचाई 168 सेमी और चेस्ट 79-84 सेमी होनी चाहिए जबकि एसटी उम्मीदवारों के लिए 160 सेमी हाइट और सीना 77-82 सेमी होनी चाहिए.
सामान्य/ओबीसी/एससी महिला उम्मीदवारों के लिए ऊचाई 152 सेमी होनी चाहिए जबकि एसटी उम्मीदवारों के लिए 147 सेमी होनी चाहिए.
वजन (महिला)
न्यूनतम वजन- 40 किग्रा
दौड़
पुरुष- 28 मिनट में 4.8 किमी (सभी श्रेणी)
महिला- 16 मिनट में 2.4 किमी (सभी श्रेणी) UP Police Recruitment 2023
