women harassment : रामपुर : सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा का नारा देने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का चाल चरित्र और चेहरा अब सामने आ गया है। इस बार पुलिस पर महिला सिपाही ने एक सिपाही सहित थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खाकी के आड़ में भेड़िए छिपें है। महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया है जिसके बाद हरकत में आया प्रशासन तत्काल महिला आरक्षक पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला सिपाही का वीडियो कांग्रेस ने भी एक्स पर ट्वीट किया है।दरअसल रामपुर में खजुरिया थाने में पदस्थ महिला सिपाही द्वारा अपने ही थानेदार की आंख में मिर्च झोंकने और डंडे से पिटाई के बाद आखिरकार मांग पूरी हो गई।
महिला सिपाही की शिकायत पर साथी महिला सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई। महिला सिपाही आरजू ने एसओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खाकी की आड़ में भेड़िए छुपे हैं। एसओ धमकी देते हैं कि हम कुछ भी कर सकते हैं। रात को पैर दबाने के लिए बोलते हैं। महिला सिपाही ने वीडियो जारी कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। एसपी राजेश द्विवेदी ने इस मामले की जांच सीओ स्वार संगम कुमार को दे दी है। women harassment
बता दें कि बिजनौर की रहने वाली महिला सिपाही आरजू की तैनाती खजुरिया थाने में पदस्थ हैं । पिछले दिनों उसका विवाद इसी थाने में तैनात साथी सिपाही अमृता भूषण से हो गया था। उस पर आरोप लगाया था कि वह उसकी नई स्कूटी मांगकर ले गई और जहां स्कूटी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। आरजू ने अमृता से नई स्कूटी मांगी लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसी मामले में कार्रवाई के लिए आरजू एक हफ्ते से एसओ राजीव कुमार से लेकर सीओ तक के चक्कर काट रही थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसओ राजीव कुमार एक मीटिंग कर रहे थे उसी दौरान महिला सिपाही आरजू शिकायत दर्ज करने की बात कही। लेकिन एसओ बात को टालते हुए बाद में आने की बात कहीं। इस दौरान महिला सिपाही अपना आपा खोते हुए उनकी आंख में मिर्च झोंक दी और डंडे से पिटाई कर दी। बाद में एसओ पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो भी वायरल कर दिया। women harassment
"खाकी की आड़ में भेड़िए छुपे हुए हैं"
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 29, 2024
ये बात रामपुर में तैनात महिला सिपाही आरजू बोल रही है। थाने में कैसे घूसखोरी का खेल चलता है, सब महिला सिपाही बता रही है।
महिला सिपाही का आरोप है कि 6 दिन हो गए हैं खजुरिया थाने का थानेदार एक्सीडेंट की शिकायत नहीं दर्ज कर रहा है, उल्टा झूठा… pic.twitter.com/6HvEcpGRaN
अमृता भूषण के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
महिला सिपाही आरजू का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी व उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरजू की तहरीर पर महिला सिपाही अमृता भूषण के खिलाफ धारा 279 और 427 में एफआईआर दर्ज कर ली गई। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया मामले में जांच सीओ स्वार संगम कुमार को दी गई है। women harassment
सिपाही की वीडियो हुई वायरस, यूपी कांग्रेस ने कसा तंज
खजुरिया एसओ की पिटाई के मामले में निलंबित महिला सिपाही आरजू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उसने न केवल थानों में होने वाली वसूली की पोल खोली थी बल्कि एसओ के बहाने यह तक कह डाला था कि खाकी की आड़ में पुलिस में भेड़िए हैं। इस वीडियो को यूपी कांग्रेस ने भी हाथोंहाथ लिया है।
यूपी कांग्रेस ने एक्स पर लिखा है कि “खाकी की आड़ में भेड़िए छुपे हुए हैं” ये बात रामपुर में तैनात महिला सिपाही आरजू बोल रही है। थाने में कैसे घूसखोरी का खेल चलता है, सब महिला सिपाही बता रही है। महिला सिपाही का आरोप है कि 6 दिन हो गए हैं खजुरिया थाने का थानेदार एक्सीडेंट की शिकायत नहीं दर्ज कर रहा है, उल्टा झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहा है। सोचिए आदित्यनाथ सरकार में जब एक खाकीधारी को न्याय नहीं मिल रहा है तो आम जनता को क्या ही मिलेगा, खैर भाजपा सरकार में वैसे भी महिलाओं को न्याय नहीं दिया जाता है! women harassment