Video : आज के इस इंटरनेट ने लोको को इतनी अच्छी तकनी प्रदान कि है, की लोगो के लिए सोशल मीडिया पर वायरल होने का सबसे सरल तरीका है, जिसके लिए आज के टाइम पर हर कोई कुछ न कुछ वीडियो बना कर पोस्ट करता रहेता है,वही इंसान खुद को फेमस करने के लिए आजीवो-गरीबो हरकते करता है,जैसेकी लड़की, बूढ़े के साथ शादि करके वायरल हो जाए,कोई कॉमेडी करके तो कोई अश्लीता से वही एक लड़की ने रात का अंधेरा, सुनसान सड़क, घने जंगल में वन पीस ड्रेस वाली लड़की ने बारिश के मौसम में डांस का वीडियो वायरल, रील मचा रहा गदर
टिप टिप बरसा पानी गाने पर लड़की ने किया डांस मचा धूम
वीडियो में आप देख सकते है, की लड़की खुले बालो के साथ खेलते हुए यलो कलर जाली दार वन-पीस ड्रेस में आधी रात के अंधेरे में जंगल में नजर आ रही इसेदे ख कर तो लगता है और कोई भी साथ में मौजूद था जहा पर कार ली लाइट भी जाली हुई दिख रही है, डांस वीडियो में उसने और उसके एक दोस्त ने आधी रात में जंगल के रास्ते के किनारे अपनी कार खड़ी कर दी। लड़की कार से उतरती है और उसके सामने डांस करती है। लड़की ने कार के डैशबोर्ड पर कैमरा लगा दिया। बाहर हल्की बारिश हो रही है. ऐसे में लड़की अपने बालों को खोलकर ‘टिप-टिप बरसा पानी…’ गाने पर डांस कर रही है. लड़की ने इतने अंधेरे में ऐसा वीडियो क्यों बनाया, यह किसी की भी कल्पना से परे है। Video
लड़की ने भले ही अपनी जान जोखिम में डालकर रात के अंधेरे में राहगीरों को डांस कर डरा दिया हो, लेकिन आप उसके डांस की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। डांस स्टेप्स पर लड़की के तीखे तेवर और मदहोश कर देने वाले एक्शन आपको बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर कर देंगे. जा सकता है यह किसी की भी कल्पना से परे है। लड़की ने भले ही अपनी जान जोखिम में डालकर रात के अंधेरे में राहगीरों को डांस कर डरा दिया हो, लेकिन आप उसके डांस की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। डांस स्टेप्स पर लड़की के तीखे तेवर और मदहोश कर देने वाले एक्शन आपको बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर कर देंगे. Video
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने लड़की के प्रति अपना प्यार जाहिर किया.
बारिश का मौसम, रात का अंधेरा, सुनसान सड़क, घना जंगल एकदम मस्त लोकेशन…. ऐसा लगता है कि ये पक्का नागमणि लेकर ही मानेगी….!💯🤭🤣😜👇👇👻😂 pic.twitter.com/gDwtle7fps
— ًसर्वज्ञ Ψ🗿 (@Sarvagy_) July 6, 2024
अचानक कार से उतर डांस करती एक लड़की को देख कोई भी राह चलता आदमी डर जाएगा। वैसे तो लड़किया डर्टी बहुत है पर दीदी को तो किसी भी बात का भय नहीं बस मसहूर होने के लिए रील्स बनाना चाहिए। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Sarvagy_ नाम के अकाउंट से पोस्ट हुया है. वीडियो पर न्यूज रलिखने पर 65 लाख लोगों ने देखा वही कई यूजर्स ने लाइक के साथ -साथ हर यूजर्स इस वीडियो कमेंट कर लड़की से खूब मजे लेते आ रहे। Video
