video viral : एक नया वीडियो वायरल(The video is viral) हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) स्टेज पर ही एक दूसरे से भिड़ गए और फिर आगे जो हुआ वो तो आप सोच भी नहीं सकते.
Bride Groom Fight Video: शादी का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन(bride and groom) के डांस और लड़ाई-झगड़े के ढेरों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार तो शादी के इतने मजेदार वीडियो वायरल(The video is viral) होते हैं, जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पाते. अब ऐसा ही एक नया वीडियो वायरल(The video is viral) हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) स्टेज पर ही एक दूसरे से भिड़ गए और फिर आगे जो हुआ वो तो आप सोच भी नहीं सकते. वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. video viral
Kalesh B/w Husband and Wife in marriage ceremony pic.twitter.com/bjypxtJzjt
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 13, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा स्टेज पर दुल्हन को मिठाई खिला रहा है. दुल्हन को मन नहीं है फिर भी दूल्हा उसे जबरदस्ती खिला रहा है. इतने में दुल्हन को गुस्सा आ जाता है और फिर वो दूल्हे को एक ज़ोरदार थप्पड़ नमार देती है. बस फिर क्या था, फिर दूल्हा भी शुरु हो जाता है और दोनों एक-दूसरे पर थप्पड़ों की बरसात कर देते हैं. दोनों एक दूसरे के बाल नोंचते हैं और एक दूसरे को गिरा भी देते हैं. फिर उनका झगड़ा रोकने के लिए मेहमान भी स्टेज पर आ जाते हैं, लेकिन दूल्हा-दूल्हन पर किसी का ज़ोर नहीं चलता बल्कि मेहमान भी पिट पिटा जाते हैं. video viral
लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. आपने भी इससे पहले दूल्हा-दुल्हन की ऐसी लड़ाई शायद ही कभी देखी होगी. इस वीडियो को ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक करीब 60 हजार बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये शादी हो रही है या तलाक. दूसरे ने लिखा- क्या इनकी शादी हो पाई या नहीं . video viral