Viral Video : हमारे (India) भारत का तो सभी जानते है दामाद (son in law) का किस तरह स्वागत (welcome)किया जाता है,पर यह विदेशी लड़की से शादी (Marriage) करने के बाद पहली बार ससुराल (In law’s house) में दामाद का वेलकम कैसे होता है, यह बहुत कम लोगों ने देखा है। अभी के दिनों में ही एक रशियन लड़की (russian girl) ने ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम (instagram)पर पोस्ट किया है, जिसे देखने बाद लोग खुशी (Happiness) जाहिर कर रहे हैं. चौका देने वाली बात यह की वीडियो (video)में कोई विशाल स्वागत नहीं है, बल्कि छोटी शाली एक छोटा सा सुखद सरप्राइज (Surprise) देती हैं, जिसे देखकर पति-पत्नी (husband wife) दोनों चौके और खुश नजर आते हैं।उन्होंने तो कल्पना भी नहीं की थी इसकी जो उन्हें यहाँ देखने को मिला।
पत्नी द्वारा बनाई गई एक वीडियो क्लिप में पहले पति की रूस से आने वाली उड़ान पर हवाई अड्डे से निकलते हुए दिखाया है। एयरपोर्ट पर पति बताता है कि वह अपनी पत्नी को साथ में लेकर छोड़ने आया है. जब वह हवाई अड्डे से बाहर निकले तो कार के पास उनके ससुराल वालों ने उनका गर्मजोशी ने बहुत खुशी के साथ स्वागत वही गले से लगाया जहा पर गाड़ी में बैठने से पहले साली ऐनी का सरप्राइज अनोखा लगा जिस पर उसके जीजू और सिस्टर हैरान हो कर खुश हो जाते है वही घर पर इन्तजार कर रही सास भी देख कर बहुत खुश होती है गले लगा कर इसके बाद को अच्छा नास्ता खिलाया जाता है।Viral Video
पत्नी ने अपनी इक्षा जाहिर करते हुए बोला है कि भारत में तो हमने खूब इंजॉय किया है और अब इंडिया जाने से पहले अपने हस्बेंड के रूस में अच्छा और यादगार समय साथ में बिताएंगे इस वीडियो को Instagram पर terk_love नामक अकाउंट मारिया खरबानी ने पोस्ट किया है इस वीडियो को10 लाख से भी अधिक लोगो ने देख चुका है इस वीडियो को सभी लोगो ने पसंद किया वही कमेंट काफी आ रहे इसमें सबसे ज्यादा साली यानी एनी का हिस्सा बहुत पसंद कियाजिस पर एक यूजर ने बोला है,ऐसे खूबसूरत और प्यारे परिवार को भारत की ओर से ढेर सारा आलिंगन और प्यार, वही दूसरे यूजर ने कहा,वहीं एक शख्स ने यही पूछ लिया कि डायनासोर की कॉस्ट्यूम कहां से मिली किराए से ली या खरीद ली फिर वही एक यूजर बोलता है,कि उसने डायनासोर वाला हिस्सा पहले देखा है, लेकिन “मुझे पता नहीं था कि वह आपकी सिस्टर है. जो अपने जीजू दीदी को ऐसे सरप्राइज करती है। Viral Video