Viral video : कोई चाय बेचकर तो कोई वडा पाव बेचकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में दिल्ली की ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका मुंबई के वड़ा पाव को दिल्ली में ठेला लगाकर बेचना शुरू किया तो उसका वीडियो इतना वायरल हुआ कि वह दुनिया भर में मशहूर हो गई। वह अपने वीडियो आए दिन सोशल मीडिया में शेयर करती थी। जिसका परिणाम यह हुआ कि चंद्रिका को बिग बॉस में भी एंट्री मिल गई। इन दोनों अंडा पराठा बनाने वाली लड़की सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। यह लड़की कभी केले का पराठा बनाती है तो कभी अंडे का पराठा। कई बार यह जूस भी लोगों को बेचती हैं। इसके वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहे हैं। यह अपने डिश के साथ-साथ अपने पहनावे को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लड़की पराठा बनाते समय जिस तरह के कपड़े पहनी है ऐसी चर्चा है कि लोग पराठा खाने कम उसे देखने ज्यादा आते हैं।
इंस्टाग्राम हैंडल पूई रोटी लेडी (PUY ROTI LADY) ने वीडियो शेयर किया है. वायरल लड़की पूई थाईलैंड की रहने वाली हैं और वे पराठे का ठेला लगाती हैं. वीडियो में नजर आ रही लड़की पूई की बहन है. जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। वही वह बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में वह अंडा पराठे बनाती दिखाई दे रही है। दोनों बहने पराठा लगाने का बिजनेस एक साथ करती है। और अपने ग्राहकों को बड़े प्यार से अनोखे अंदाज में पराठा परोसती हैं. वायरल हो रहे वीडियो में पुई की बहन पतले बेलन से रोटियां बनती हैं और फिर उसे लक्षा पराठे की तरह उसे बड़ा करती है। इसके बाद पराठे को वह तभी में रखते हुए उसके अंदर अंडा डालती है और उसे बड़े सलीके से पकाती है। उसके बाद एंड पराठे को टिशू पेपर में पैक कर दिखती है और एक खूबसूरत स्माइल देती नजर आ रही है। वीडियो को देखकर लोगों का मानना है कि यह लड़की आगे चलकर कहीं भारत ना आ जाए क्योंकि थाईलैंड से ज्यादा भारत में ऐसी लड़कियां ज्यादा कमाई करती हैं।Viral video
वीडियो में साफ़ -साफ़ नजर आ रहा है की कैसे ये लड़की आटे को पतले कागज की भाती बेलती है,ऐसा लग रहा है जैसे वह रूमालवी रोटी बना रही हैं. बेलने के बाद फिर उसने तवे पर चम्मच के मदद से तेल फैलाया. इसके बाद वह इसके ऊपर एक अंडा फोड़ देती और इसे अच्छे से ऊपर नीचे पल्टा कर पका लेता है. पूरी तरह कुरकुरा बोले तो क्रंची होने के बाद वह इस पर क्रीम और नमक लगाती हैं और कागज में लपेट देती हैं. इसके बाद वह ग्राहक को खानेको देती है. लड़की का ये वीडियो वायरल है. कुछ ही घंटों में लड़की के इस वीडियो को 5 लाख 77 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए. हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और खूब कमेंट्स आ रहे हैं.जिसपे लोग लटटू होते नजर आ रहे है, खूब कर रही कमाई।Viral video
कमेंट आ रहे है वीडियो पर फवाद अल शामली ने कमेंट किया है कि आप किचन की रानी बनने के काबिल हो. वेंकट नाम यूजर ने के एक शख्स का कहना है कि वह बिजनेस टैक्टिस को बहुत अच्छे से जानती हैं।वही दूसरा यूजर इस लड़की की खूबसूरती देखकर दंग रह गया. उन्होंने कमेंट करते हुए कहा, हम जो सपने में चाहते हैं, वह बाजार में ठेले पर नजर आ रही है. एक महिला ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जब एक आदमी खाना बनाता है तो लोग कहते हैं कि उसे खाना बनाते समय दस्ताने पहनने चाहिए.’ पर इसमें किसीने यह नहीं देखा की लड़की किस तरीके से बना रही है. वहीं, फातम नाम के यूजर नेकहा है, कि यह बहुत साफ़ दिख रहा है और स्वादिष्ट भी होगा लेकिन अगर इसे थोड़ा और खूबसूरती से सजाया जाए साथ में चटनी के हो तो यह बहुत अच्छा लगेगा।Viral video
