सिंगरौली 4 सितम्बर। पुलिस चौकी बरका के गन्नई गांव के खाड़ी टोला निवासी इन्द्रपाल अगरिया उम्र 35 वर्ष के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर चढ़ाने के बाद हुई उसकी मौत से पूरे प्रदेश में उबाल आ हुआ है। विपक्षी दल कांग्रेसी लगातार कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को घेर रहे हैं। वही इस घटना में शामिल एक आरोपी चालक को सरई बरका पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना के बाद सब इंस्पेक्टर सूरज सिंह के खिलाफ अब तक कोई नहीं हुई यह चर्चा का विषय है।
गौरतलब है कि गन्नई गांव के खाड़ी टोला निवासी इन्द्रपाल अगरिया को 1 सितम्बर की रात करीब 9 बजे नदी में रेत का परिवहन करने गए ट्रैक्टर चालक आशीष बैस एवं लाले कोल से विवाद होने लगा। इन्द्रपाल अगरिया नदी में रेता लोड करने से मना कर रहा था और इसी बात को लेकर दानों पक्षों में विवाद हुआ । आरोप है कि चालक लाले कोल एवं आशीष बैस ने इन्द्रपाल अगरिया पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जहां उपचार के दौरान सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष के रिपोर्ट पर पुलिस ने लाले कोल एवं आशीष बैस सहित अन्य आधा दर्जन व्यक्तिओं के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। तभी कांग्रेस पार्टी के नेता उक्त आदिवासी के मौत पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिये। यह मामला काफी तूल पकड़ा हुआ है। कल मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री सम्पतियां उईके भी घटनास्थल एवं मृतक के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना देते हुये आरोपियों के धरपकड़ के लिए निर्देशित की थी। डीआईजी एवं एसपी ने आरोपियों के धरपकड़ के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। जिसका नेतृत्व एएसपी शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम कर रहे हैं। मुखबिरों से सूचना मिली कि एक आरोपी लाले कोल गन्नई के जंगल में छिपा हुआ है।वह भागने के फिराक में है।
बढ़ते राजनीतिक दाव के चलते पुलिस भी आरोपी को गिरफ्तार करना चाहती थी लिहाजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चारों तरफ से घेराबन्दी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। साथ ही आरोपी के निशानदेही पर ट्रैक्टर टॉली को ग्राम अमहाटोला नौढ़िया के जंगल से बरामद की है। उसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। सूत्रों का दावा है रेत की अवैध खनन और परिवहन में बरका चौकी संलिप्त है। वह हर महीने रेत के अवैध कारोबारियों से अवैध वसूली करते हैं।
प्रभारी मंत्री संपत्तियां उइके से सब इंस्पेक्टर सूरज सिंह के खिलाफ भले ही रेत के अवैध कारोबारी को संरक्षण देने की शिकायत की गई लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं होने से चर्चा का विषय बना हुआ है।
आरोपी गिरफ्तार करने में एलएम साकेत, निगरी चौकी प्रभारी विनय शुक्ला, उपनिरीक्षक बालेन्द्र त्यागी, प्रियंका सिंह बघेल, एएसआई जेपी वर्मा, प्रआर माधव सिंह, कैलाश ङ्क्षसंह, विजय तिवारी, वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा।