Hottest City Prithvipur in MP: देशभर में नवतपा में भयंकर गर्मी पड़ रही है. उत्तर भारत में कई शहरों का पारा लगातार चढ़ रहा है. आलम यह है कि गर्मी की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. देशभर में सबसे अधिक गर्मी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में पड़ रही है. वहीं मध्य प्रदेश में नौतपा के तीसरे दिन सूर्य से बरसती आग के बीच कई जिलों में गर्मी ने दो दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां तापमान 48.7 डिग्री दर्ज किया गया। जिसके बाद एमपी का ये शहर देश के सबसे गर्म शहरों में शामिल हो गया।
बता दे की नौतपा में गर्मी ने निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर ने 23 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 48.7 डिग्री दर्ज किया गया। जिसके बाद एमपी का ये शहर देश के सबसे गर्म शहरों में शामिल हो गया। इधर एमपी में पृथ्वीपुर के अलावा दतिया जिले में अधिकतम तापमान बढ़कर 47.5 डिग्री हो गया जबकि न्यूनतम तापमान भी 29.2 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं गर्मी के मामले में तीसरे नंबर पर एमपी के गुना और खजुराहो रहे, जहां तापमान 47.2 डिग्री तक पहुंच गया. चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश में दमोह जिला रहे, जहां का तापमान आज 47 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं पांचवें नंबर पर राजगढ़ रहा, जहां पारा 46.8 डिग्री दर्ज किया गया.जबकि मध्य प्रदेश के 11 जिलों में गर्मी 46 डिग्री के पार जा पहुंची है। दिन में 16 जिलों में लू के हालात बने, रातें भी तपती रहीं। राजधानी भोपाल में सोमवार की रात 22 साल बाद तापमान 32.7 डिग्री रहा। Hottest City in MP
गर्मी से बचने के लिए मनुष्य तो कूलर-पंखे व एसी का सहारा ले रहा है, लेकिन वन्य जीवों और छोटे प्राणी दम तोड़ रहे हैं। सागर और बालाघाट में चमगादडे़ं मरी पड़ी दिखीं। कूनो के जंगलों में पानी का छिड़काव किया गया। Hottest City in MP
MP के इन शहरों में पड़ रही भीषण गर्मी
आज सुबह से लू चलने लगी, लू के थपेड़ो से लोग बेहाल हो गए। सड़कों पर भी अघोषित सा कर्फ्यू दिखा। बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घर से निकल रहें हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज ग्वालियर और सागर में 46.7 डिग्री, शिवपुरी में 46 डिग्री, शाजापुर में 45.9 डिग्री, नौगांव में 45.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 45.5 डिग्री सेल्सियस, कटनी में 45.2 डिग्री और खंडवा में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. Hottest City in MP
कब होगी बारिश?
मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में जून से सितंबर के बीच सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. संभावना है कि अगले महीने मध्य प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.उत्तर पूर्वी राजस्थान से एक ट्रफ भी मप्र होते हुए छत्तीसगढ़ जा रही है। ऐसे में 3-4 दिन ऐसे ही रहेंगे। 30 मई से पश्चिमी विक्षोभ के बाद 31 से गर्मी से राहत मिलेगी। Hottest City in MP
यहां येलो अलर्ट जारी
बुरहानपुर
बड़वानी
रीवा
मऊगंज
सतना
कटनी
जबलपुर
नरसिंहपुर
पन्ना
मैहर
उमरिया में आंशिक लू
भोपाल : 23 साल बाद रात में 32.70
पृथ्वीपुर 48.7
दतिया 47.4
गुना 47.2
खजुराहो 47.2
अशोकनगर 47.1
दमोह 47
राजगढ़ 46.8
सागर 46.7
ग्वालियर 46.7
सीहोर 46.7
शिवपुरी 46
शाजापुर 45.9
नौगांव 45.8
टीकमगढ़ 45.5
खंडवा 45.5 भोपाल 44.8
(सभी शहरों के अधिकतम तापमान डिग्री,Hottest City in MP