सिंगरौली : बाल निषेध अधिनियम का उल्लंघन करने और कानूनी परिणामों को लेकर एम एल बी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों को जानकारी दी गई। जेंडर आधिरत हिंसा के बढ़ते मामलों को लेकर एसपी मनीष खत्री सक्रिय है. इसी क्रम में लंघाड़ोड क्षेत्र अंतर्गत एमएलबी कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों को जेडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान की कार्यशाला लगाई गई।
मिली जानकारी के अनुसार हम होंगे कामयाब अभियान ” के तहत लंघाढ़ोल थाना क्षेत्र अंतर्गत एमएलबी कॉन्वेंट स्कूल में जेंडर आधारित हिंसा के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गई l थाना प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे ने बताया कि जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए हम होंगे कामयाब थीम पर एमएलबी कॉन्वेंट स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया है। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे ने छात्र-छात्राओं को बताया कि बाल निषेध अधिनियम कानून के उल्लंघन और उसके गंभीर परिणाम के बारे में जानकारी दी गई। वही सभी को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चे बाल विवाह को लेकर अपने माता-पिता से भी चर्चा करें। जेंडर के आधार पर कोई भी भेदभाव नहीं होना चाहिए। समाज में बच्चियों के मुकाबले बच्चों को ज्यादा लाड प्यार देकर उनकी आदतों को बिगाड़ देते हैं। वही बच्चे बाद में छेड़छाड़ जैसी घटनाएं करते हैं और बाद में बड़े अपराध कर बैठते हैं।