Crime News सिंगरौली : माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ सात महीने से लगातार दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक शादी से मुकर गया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार माड़ा थाना क्षेत्र की एक 16 साल की नाबालिग ने अपनी मां के साथ थाना पहुंचकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है। किशोरी अपनी मां के साथ थाना पहुंच शिकायत की है कि राजेश साह पिता मनोज साह निवासी रजमिलान ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। दोनों के बीच बातचीत के बाद दोस्ती इतनी गहरी हो गई की दोनों घंटों फोन पर बातें करने लगें । किशोरी 10 कक्षा फेल होने के बाद पढ़ाई बंद कर दी थीं।
वह पहली बार माड़ा बाजार में मिला था। और किशोरी से दोस्ती करने की बात कही। आरोपी युवक कहीं से मोबाइल नंबर लेकर दिन रात बात करता और चोरी-छिपे मिला करता था। करीब सात महीने पहले अपने दोस्त के घर माड़ा मिलने के लिए बुलाया। उसके बाद रजमिलान में अपने एक दोस्त के घर ले जाकर शादी का झांसा देकर कई बार अवैध संबंध बनाए। लेकिन अब शादी से मुकर गया। Crime news
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी की तलाश शुरू
बीते कुछ दिन से किशोरी ने राजेश साह से शादी के लिए कहना शुरू किया। इस पर वह टालमटोल करता रहा। दस दिन पहले उसने शादी से इनकार कर दिया। इस पर किशोरी ने अपने परिवारवालों को आपबीती सुनाई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रविवार को केस दर्ज किया और तलाश शुरू कर दी है।