Road accident सिंगरौली। सिंगरौली जिले की सडक़ों पर बेखौफ दौड़ रहे दैत्याकार ट्रेलरों से हो रही दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। कब किसके घर का चिराग बुझ जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। एक ऐसी घटना सीधी सिंगरौली मुख्यमार्ग पर होने के आवागमन बाधित हो गया। यहां जाम 4 घंटे से जाम लगा हुआ है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत नौगई गड़हरा मार्ग पर बरगवां की ओर से आ रहे एक कोयला वाहक ट्रेलर ने सडक़ पर चल रहे बाइक सवार को रौंद दिया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की मौके पर दोनों युवकों की मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों की भीड़ ने सडक़ पर जाम लगा दिया और लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली सहित जिले की पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और लोगों को जाम खुलवाने की समझाइस दे रही है। Road accident
मिली जानकारी के अनुसार बरगवां सिंगरौली मुख्य मार्ग पर सडक़ हादसा हुआ है। सडक़ हादसे में रामजनम पिता अंजनी साकेत व रवी साकेत पिता शिव प्रताप साकेत निवासी गस्सा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बरगवां तरफ से एक निजी कंपनी का सामान लेकर ट्रेलर विन्ध्यनगर तरफ जा रहा था। वहीं बैढऩ से दोनों बाइक सवार युवक अपने गांव गस्सा जा रहे थे। आमने-सामने से हुई टक्कर में दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ट्रेलर खंबे लोड करके तेज रफ्तार से विंध्यनगर जा रहा था। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर दिवंगत युवक के आश्रित को मुआवजा राशि दिलाने की मांग करने लगे। मौके पर कोतवाली प्रभारी, खुटार चौकी प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया। और लोगों को समझाइस देकर जाम खुलवाने के प्रयास में लगे नजर आए। हालांकि गुस्साए लोग अपनी मांग को लेकर सक्षम अधिकारी से बात करने के लिए अड़े रहे। Road accident