Scrap Scam सिंगरौली : कोयला,कबाड़ और डीजल के लिए ऊर्जाधानी लंबे समय से बदनाम रहा है। यहां के औद्योगिक कंपनियों में कबाड़ियों की गिद्ध की नजर रहती है और मौका मिलते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। इन दिनों कोतवाली क्षेत्र में कबाड़ चोरी और बिक्री का कारोबार जोरों पर है। यहां बिना परमिशन के करीब आधा दर्जन कबाड़ की दुकानें संचालित है जो दिन-रात बिना किसी रसीद दिए खरीदी और बिक्री करते हैं। ऐसा ही एक नजारा आज
कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलाई मोड़ स्थिति कबाड़ी के यहां देखने को मिला। जहां कबाड़ी बिना किसी परमिशन के ट्रक में अवैध कबाड़ लोड कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार तेलाई मोड़ स्थित बिना परमिशन के कबाड़ दुकान संचालित है। आज दोपहर कबाड़ी ट्रक क्रमांक एचआर 55 ए सी 3386 में कई घंटे तक अवैध कबाड़ लोड करते रहे। लेकिन कोतवाली क्षेत्र के बीट प्रभारी कहीं नजर नहीं आए। वहीं सड़क से लगे कबाड़ गोदाम में कई घंटे तक बेफिक्र होकर ट्रक को कबाड़ से लोड करते रहे। शाम होते ही कबाड़ी लाखों का कबाड़ लोड करके गायब हो गया। Scrap scam
सूत्रों की माने तो कबाड़ी चोरी का सामान कूलर, पंखा, और निर्माणाधीन मकानों के सेंटरिंग, दरवाजा, खिड़की औद्योगिक कंपनियों के महंगे पार्ट्स को बिना कोई रसीद के कम दामों में खरीदते हैं। कबाड़ी इन सामानों को तोड़कर ट्रैकों के जरिए उत्तर प्रदेश ले जाकर ऊंचे दामों में बेच देते हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस इन कबाड़ियों हर महीने अवैध वसूली कर इन्हें खुली छूट दे रखी है यही वजह है कि यह कबाड़ी हर हफ्ते ट्रैकों में लाखों का कबाड़ भरकर उत्तर प्रदेश पहुंचा रहे हैं। Scrap scam
पुलिस लाईन रोड में बड़ा ठीहा, दिखावे में गत्ते का काम
हैरानी इस बात की है कि यह कबाड़ दुकान पुलिस लाइन रोड में संचालित है। यहां से अधिकारी से लेकर सिपाहियों का आना जाना है लेकिन इन्हें कबाड़ी नजर नहीं आता। जबकि कबाड़ कारोबारी बड़े स्तर पर काम कर रहा हैं। दिखावे और पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए गत्ते का काम किया जा रहा है। जबकि यहां लोहे और कबाड़ का काम चल रहा है। इसके बावजूद पुलिस यहां प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है। Scrap scam
इनका कहना है
आपके द्वारा अवैध कबाड़ दुकान संचालित होंने की जानकारी मिली है, एएसपी से बात करके कार्रवाई करबाता हूं।
मनीष खत्री, एसपी, सिंगरौली