Singrauli News : सिंगरौली। नगर निगम सिंगरौली में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार हो गया है, ननि का भ्रष्टाचार तात्कालिक कमिश्नर सत्येंद्र सिंह धाकडे के समय सर चढ़कर बोल रहा था। जबसे नए कमिश्नर डीके शर्मा आए तो लगा कि एक ईमानदार एवं साफ छवि के कमिश्नर सिंगरौली को मिले है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दलालों के इशारे पर तात्कालिक कमिश्नर सतेंद्र सिंह धाकड़े के रवैया पर वर्तमान कमिश्नर डीके शर्मा भी कार्य करने लगे हैं। नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे ने फर्जी बिल पर पेमेंट होने को लेकर अब मोर्चा खोल दिया है। सूत्रों की माने तो इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लगी तो वह भी हिल गए।
जानकारी के मुताबिक दलाल ठेकेदार के इशारे पर शिवाजी कांप्लेक्स में पाइप लाइन संबंधित फर्जी कार्य का फर्जी बिल बनाकर लगभग 38 लाख रुपए पास करा भुगतान करा दिया गया। कमिश्नर को इस बात की पूरी जानकारी थी कि यह बिल पूर्णतया फर्जी है। फिर भी कमिश्नर ने दलालों के चक्कर में आकर बिल को पास करा दिए। Singrauli News
अध्यक्ष एवं पार्षदों ने आयुक्त को पत्र सौंप कर की कार्यवाही की मांग
नगर निगम शिवाजी कांप्लेक्स में पाइप लाइन बिछाने को लेकर किए गए फर्जी बिल व भुगतान को लेकर नगर निगम अध्यक्ष के साथ सभी पार्षदों ने आयुक्त नगर निगम को पत्र सौंपते इस मामले में संलिप्त सभी अधिकारयों एवं संविदाकार के ऊपर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं पर आयुक्त के साथ अध्यक्ष एवं पार्षदों ने स्थल पर जाकर निरीक्षण किया तो आयुक्त द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है। Singrauli News
संविदाकार अपने आपको बताता है सिंगरौली का अड़ानी
उक्त संविदाकार द्वारा पूर्व में भी नगर निगम में किए गए निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता बरती गई है, चाहे वो बिलोंजी चौराहे से एस्सार टाऊन तक डामरीकरण हो, हॉस्पिटल ट्रामा सेन्टर के पीछे से लेकर सत्या इंटरनेशनल तक नाला निर्माण हो या सामुदायिक भवन का साज-सज्जा निर्माण कार्य हो, इन सभी कार्यों में संविदाकार द्वारा व्यापक रूप से अनियमितता बरती गई है। अगर इन सभी मामलों में कभी किसी ने बात भी करनी चाही तो संविदाकार द्वारा पैसों की बात कहकर सबको खरीद लेने की धमकी दी गई और गली चौराहों पर बोला गया कि अभी मुझे लोग जानते ही कहा है एक अड़ानी देश चला रहा हैं, तो मै भी सिंगरौली का दूसरा अड़ानी ही हूं।Singrauli News
संविदाकार द्वारा जन प्रतिनिधियों पर आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार फर्जी बिल व भुगतान कराने वाले संविदाकार द्वारा जन प्रतिनिधियों के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है, नाम न छापने की शर्त पर एक सूत्रकार ने बताया कि संविदाकार द्वारा कहा गया कि अध्यक्ष और पार्षद सब हमारी मुठ्ठी में (रिलायंस कंपनी का एक स्लोगन चरितार्थ होता है कि कर लो दुनिया मुठ्ठी में) है, इनकी सबकी औकात 1000- 2000 की है। इस बात पर कितनी सच्चाई है यह तो संविदाकार और जन प्रतिनिधि ही जान सकते हैं। फिलहाल अध्यक्ष सहित सभी पार्षद उक्त संविदाकार को ब्लैक लिस्ट एवं उक्त मामले में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कराने लामबंद होकर ऊर्जाधानी से राजधानी तक संपर्क में लगे हुए हैं।Singrauli News