Singrauli News : सिंगरौली 7 जून। कहते हैं कि पुलिस यदि ईमानदारी से काम करें तो मंदिर के सामने रख चप्पल को चुराने के लिए भी चोर साहस नहीं जुटा पाएंगे। लेकिन जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अतर्गत वह सारे अवैध काम किए जा रहे हैं जिनका रोकने का जिम्मा पुलिस पर है। थाना प्रभारी विहीन बरगवां थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों का चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है। यहां दो ट्रक अवैध कोयला खनिज विभाग पड़कर पुलिस विभाग के देशभक्ति और जन सेवा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बता दें कि देवसर के कोल्हुुआ में अवैध रूप से भण्डारित कोयले का परिवहन कर रहे दो ट्रक वाहनों को बीती रात राजस्व एवं खनिज तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दबोचने में कामयाब रही। यह कोयला बहरी में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। कोल माफियाओं के विरूद्ध की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। वही जांच टीम मुख्य सरगनाओं के चिन्हित करने में लग गई है। Singrauli News
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा, जिला सिंगरौली के निर्देशानुसार ग्राम कोल्हुआ तहसील देवसर क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से डंप कोयला को 2 ट्रकों में लोड़कर अवैध रूप से परिवहन किया जाकर विक्रय करने की सूचना मिलने पर जिला खनि अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में 5 जून की शाम के वक्त सूचना अनुसार खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी डॉ. विद्याकान्त तिवारी एवं केएम शुक्ला व प्रभारी खनि निरीक्षक मुनेंद्र सिंह साथ में खनिज टीम लेकर सुरेश जादव एसडीएम चितरंगी को अवगत कराकर झोखों चौकी प्रभारी अनिल मिश्रा पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर रेही गुर्जर ढाबा के पास खनिज परिवहन वाहनों की जांच दौरान वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीजे 9439 को खनिज कोयला का परिवहन करते मिला। जिसे खड़ा कराकर वाहन चालक रामलला यादव निवासी बेटहाडाड़ से वाहन में लोड खनिज कोयला लगभग 35 टन के संबंध में वैध अभिवाहन पास इटीपी की मांग की गई। लेकिन चालक के पास किसी प्रकार वैध अभिवाहन पास इटीपी नही होने पर मौके से वाहन को मय खनिज जप्ती कर पुलिस चौकी झोखों में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। Singrauli News
इस बीच पूछतांछ में चालक ने बताया कि कोल्हुआ से लोड़कर बहरी के स्टॉक में परिवहन करना था। साथ ही एक और ट्रक बिना नम्बर की पीछे वही कोल्हुआ से कोयला लोड कर आ रहा था। उसमें भी इटीपी नही है। वाहन चालक से जानकारी मिलने पर अखिलेश सिंह एसडीएम देवसर एवं राहुल सैयाम एसडीओपी देवसर व थाना प्रभारी थाना जियावन को अवगत कराकर सयुंक्त रूप से राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा बताये अनुसार जांच करने पर सजहर में बिना नम्बर ट्रक 14 चक्का को कोयला का परिवहन करते देखा गया। जिसे वाहन चालक से वैध अभिवाहन पास इटीपी मांगा गया। वाहन चालक द्वारा नही दिखाये जाने पर जप्ती कर थाना जियावन में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। खनि अधिकारी एके राय के अनुसार अवैध परिवहनकर्ताओं, वाहन मालिको एवं चालको के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर दंडात्मक कार्यवाही के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में सैनिक रमाकांत तिवारी , प्रकाश मिश्रा, जगदम्बा प्रसाद तिवारी, महावीर साहू, गजानंद कुमार शामिल रहे। Singrauli News
निगाही-जयंत के कोल साईडिंग से जुड़ा है खेल
सीधी के बहरी में सिंगरौली के मार्गों से होकर अवैध परिवहन किये जाने को लेकर नवभारत ने 19 मई को कोल कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई नही कर रही पुलिस, नाम शीर्षक प्रकाशित किया था। जहां कलेक्टर एवं एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। कल दिन बुधवार की देर शाम से शुरू की गई कार्रवाई के दौरान दो ट्रक अवैध कोयले के साथ दबोच लिये गये। जांच पड़ताल के दौरान संयुक्त टीम को पता चला की उक्त कोयला बहरी में खपाया जा रहा था। वही सूत्र यह भी बता रहे कि इसमें बहरी अंचल के कुछ सफेद पोसधारी संलिप्त हैं। वही एक अन्य कोल कारोबारी का नाम सामने आ रहा है। चर्चा है कि करीब दो महीने से बहरी का एक कारोबारी सक्रिय है। वही यह कोयला निगाही-जयंत के साईडिंग से लोडकर कोल्हुआ में डंप कर पर्याप्त स्टाक बनाया जा रहा था। जहां बाद में उसे बहरी में कोयले का परिवहन कर दिया जा रहा था। चर्चाओं के मुताबिक कोल साईडिंग में सांठगांठकर कोयले के कटिंग का खेल चल रहा था। Singrauli News