Singrauli News : सिंगरौली।जिले के वन परिक्षेत्र बरगवां के ओबरी बीट गार्ड अखिलेश शुक्ला के द्वारा आदिवासीयों वनाअधिकार पेटटेदारो को कृषि कार्य हेतु रोका जा रहा है आदिवासी बाहुल्य ओवरी के गुरमटिया टोला का मामला बताया जा रहा है बताते चलें कि लगभग 70 साल से यहां लोग अपना घर बनाकर रह रहे हैं एवं कृषि कार्य कर रहे हैं लगभग 70 फीसदी लोगों को वनाअधिकार पटटा मिला है। ग्रामीणों की माने तो अभी तक कोई बीट गार्ड इस तरीके का कृषि कार्य हेतु नहीं रोका लेकिन पिछले वर्ष आए बीट गार्ड अखिलेश शुक्ला के द्वारा आदिवासी गरीब लोगों को कृषि कार्य हेतु रोक कर उनके पेट पर लात मारने का काम किया जा रहा है।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बीट गार्ड के द्वारा बस्ती में कर वसूला जाता है जो राजाओं के जमाने में वसूला जा रहा था सभी लोग कैमरे के सामने आकर यह बताएं कि जंगल चौकी के चौकीदारों के माध्यम से बीट गार्ड पिछले हफ्ते सभी के घर में जाकर कर वसूला है 50-50 रुपए एवं अनाज मांग रहा है ।कई कृषक इस वर्ष अपने जमीन में पानी पीने के लिए बोर कराए उनसे भी बीट गार्ड लगभग 15000 लिए हैं इस तरीके से बीट गार्ड की मानसिकता रूढ़िवादिता को बढ़ावा देता है जिससे लोग मानसिक रूप से गुलाम हो जाते हैं वन मंडल अधिकारी से ग्रामीणों ने गुहार लगाया है की ऐसे भ्रष्ट बिट गार्ड को जल्द से जल्द हटाया जाए एवं उनके जीवन जीने के लिए एकमात्र जमीन को उनसे छीना न जाए। Singrauli News
क्योंकि वह लगभग 70 साल से यहां वास करते हैं और यह जमीन राजस्व विभाग के नक्शे में भी दर्ज है इस हिसाब से जंगल विभाग का हस्तक्षेप करना जायज नहीं है ग्राम ओवरी के पटवारी से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि वह जमीन राजस्व के भी नशे में दर्ज है।इस मामले में वन विभाग के बीट गार्ड के सीनियर से बात किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि इस तरीके का आदिवासियों के साथ व्यवहार करना गलत है। बिट गार्ड से फोन के माध्यम से बात की तो उनके द्वारा बोला गया कि ट्रैक्टर से किसी को कृषि नहीं करने देंगे बैल से जुताई करें तो ठीक है वरना कार्यवाही कर दूंगा ट्रैक्टर सड़ जाएगा। जंगल विभाग में जब उनसे कर वसूलने वाली बात पूछी गई तो उन्होंने साफ मना कर दिया। एक चौकीदार से फोन के माध्यम से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बात सही है मुंशी के कहने पर हम सब लोग सभी के घर में जाकर अनाज व कुछ रुपए वसूल किए हैं जो मुंशी को सौंप दिए।
Singrauli News : कलेक्टर ने वीसी के मध्यम से की राजस्व महाअभियान के प्रगति की समीक्षा अविवादित नामंतरण के सभी प्रकरण निराकृत करें-शुक्ला
Singrauli News : सिंगरौली। जिले में 8 जुलाई से 31 अगस्त 2024 राजस्व महाअभियान 2.0 तक चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा वीसी के मध्यम से जिले के सभी उपखंड अधिकारियो सहित तहसीलदार , नयब तहसीलदार राजस्व निरीक्षकों से अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए की राजस्व अभियान के दौरान किए जाने वाले सभी विंदुओं का निराकरण शत प्रतिशत किया जाना है। जिसके तहत अविवादित नामान्तरण के सभी प्रकरण निराकृत करें। उन्होंने निर्देश की नक्शा तरमीम के जो भी प्रकरण लंबित हो उन्हें निराकृत करे एवं बटनवारा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में ई केवायसी के प्रकरणों का भी जल्द से जल्द निराकरण करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए की एसडीएम एवं तहसीलदार अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें।
अभियान के दौरान बी 1 का वचन करवाया जाए तथा फौती नामातरण के सभी प्रकरण दर्ज़ कराएं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा की हमें अपनी क्षमताओं का उपयोग कर महाअभियान में जिले को टॉप 5 रैंक लाना होगा । बैठक दौरान अपर कलेक्टर पी के सेनगुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडे, एसडीएम सिंगरौली सृजन वर्मा, एसडीएम माडा राजेश शुक्ला , डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, लोकसेवा प्रबंधक रमेश पटेल आदि उपस्थित रहे। Singrauli News