Singrauli News : सिंगरौली। शासकीय महाविद्यालय सरई में छात्र-छात्राएं भय के बीच पढ़ाई करने को मजबूर है। महाविद्यालय भवन में मधुमक्खियों द्वारा लगाया गया छत्ता विद्यार्थियों के भय का प्रमुख कारण है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ छात्र-छात्राओं ने वन परिक्षेत्र अधिकारी को ज्ञापन देकर मधुमक्खियों का छत्ता हटाने की मांग की है।
बता दे कि एनएसयूआई के कॉलेज अध्यक्ष राहुल जायसवाल की नेतृत्व में ज्ञापन देने के बाद छात्र-छात्राओं ने कहा कि जल्द ही छत्ता नहीं हटाया गया तो वे कक्षाएं स्थगित कराने को मजबूर होंगे। गौरतलब है कि पूर्व में छात्र- छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन देकर व्यवस्था बनाने की अपील की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। Singrauli News
बाल श्रवण योजना का लाभ ले एवं बच्चों को मूक बाधिर होने से रोके– स्वास्थ्य अधिकारी
सिंगरौली। विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए एवं जागरुकता अभियान किए गए. जिला चिकित्सालय सिंगरौली में आज दिनाँक 4 मार्च 2024 को सभी स्वास्थ्य केंद्रों से एवं आरबीएसके दल द्वारा आंगनवाड़ी एवं स्कूलों में कान की समस्या से बच्चों एवं पीड़ित व्यस्क रैफर मरीजों की कान की जांच ई एन टी विशेषज्ञ डॉ अतुल तोमर जिला चिकित्सालय बैढ़न द्वारा एवं ऑडिओलॉजिस्ट संबोधन सिंह परिहार द्वारा की गयी. श्रवण देखभाल एवं जागरूकता शिविर में देविका शाह (2. 5 वर्ष) पिता हृदयलाल शाह बैढ़न निवासी एवं दिव्यांश कुमार वैश्य (2. 3 वर्ष) पिता सुखेन्द्र कुमार वैश्य को कॉक्लिअर इम्प्लांट सर्जरी करवाए जाने हेतु साढ़े छह लाख रूपए की स्वीकृति पत्र मुख्य अतिथि अनुराग मोदी उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग जिला सिंगरौली एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सिंगरौली डॉ. एनके जैन सर द्वारा प्रदान किये गए। Singrauli News
हियरिंग ऐड हेतु चिन्हित मरीजों को हियरिंग ऐड प्रदान किये गए, एवं कॉक्लिअर इम्प्लांट सर्जरी करवा चुके बच्चों के मातापिता को जिला चिकित्सालय बैढ़न में ही स्पीच थेरेपी कराने हेतु भी प्रेरित किया गया एवं शिविर के दौरान लगभग 70 लोगो को जांच उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय समस्त नर्सिंग स्टाफ, वरिष्ठ चिकित्सक जिला चिकित्सालय बैढ़न एवं डीईआईएम आरबीएसके भूभारती आरबीएसके टीम के सदस्य देवसर से डॉ. प्रपन्न पाठक, डॉ. गंगा जैसवाल एवं बैढ़न से डॉ. नीतू वर्मा अपनी टीम के साथ उपस्थित रही. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो को कान से सम्बंधित समस्या और उनके इलाज के प्रति जागरूक करना था। डॉ. अतुल तोमर, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ एवं एन.पी.पी.सी.डी नोडल अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय बैढ़न द्वारा बताया गया कि कान हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं कान में किसी भी तरह की समस्या आने पर, तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर को संपर्क करें बाद में यह गंभीर समस्या बन जाती हैं। कान में पस पड़ना, दर्द होना सूजन होना कान के परदे पर असर डालता हैं. Singrauli News
जिससे कान के परदे पर असर होता हैं एवं बाद में श्रवण बाधिरता का कारण बनता हैं। कान में कोई नुकीली वस्तु, तेल, ईअर बड का प्रयोग भी कान के परदे को प्रभावित करता हैं इसलिए डॉक्टर से उपचार करवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सिंगरौली डॉ. एन.के जैन ने बच्चों की जन्मजात श्रवण बाधिता के लिए इलाज कॉक्लिअर इम्प्लांट सर्जरी की उपयोगिता के बारें में बताया। साथ ही सभी मरीजों से अपील की कि वे कान से सम्बंधित समस्या के प्रति जागरूक रहे, समय समय पर डॉक्टर को दिखाएं एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्य मंत्री बाल श्रवण योजना का लाभ ले एवं बच्चों को मूक बाधिर होने से रोके साथ ही व्यस्क वर्ग के व्यक्ति भी निरंतर कान की जांच करवाएं और कान को संक्रमण से बचाएं।