Singrauli news : सिंगरौली। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सिंगरौली द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, संबद्ध सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत डीडीआरसी भवन का उदघाटन एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण तथा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग मोदी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग, रेड क्रॉस उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, रेडक्रॉस चेयरमैन एसडी सिंह एवं मेडिकल डायरेक्टर डॉ आरडी द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम का शुरुवात किया गया । आए हुए सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान डीडीआरसी भवन का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार के द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से उदघाटन किया गया। Singrauli news
इस दौरान जिले में एलिम्को द्वारा सर्वे के दौरान चिन्हित दिव्यांगजनों का आंकलन कर उनके आवश्यकतानुसार उन्हें बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के समग्र पुनर्वास हेतु दिव्यांगजनों को सभी संभव सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है और दिव्यांजनों को उन्नत आधुनिक उपकरण निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है । Singrauli news
इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एसडी सिंह द्वारा आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों एवं उपस्थित दिव्यांगजनों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में बताया कि कुल 55 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल , 86 श्रवण यंत्र, 36 बैसाखी, 1 स्मार्ट फोन, 1 वॉकर, 64 ट्राई साइकिल,16 वॉकिंग स्टिक, 26 व्हील चेयर कुल मिलाकर 290 सहायक उपकरण का वितरण किया जाना है । अभी तक 114 कैंप जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाके में लगाया गया जिसमें 3686 दिव्यांगजन का मूल्यांकन किया गया एवं 358 लोगों को फिजियोथेरेपी के माध्यम से अत्याधुनिक उपकरण लेजर गाइडेड मशीन स्थापित कर सेवाएं प्रदान किया जा रहा है एवं 250 लोगों को मनोचिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया है एवं 394 श्रवण यंत्र प्रदान किया गया है ।Singrauli news
पूरे प्रदेश में यह पहला ऐसा केंद्र है जहां बैरा मशीन एवं इंपिडेंस ऑडियो मशीन स्थापित कर श्रवण बाधित मरीज के कान का जांच किया जाता है । यह सब हम सब के अध्यक्ष एवं जिले के कलेक्टर अरुण कुमार परमार के कुशल नेतृत्व एवं प्रयास से आधुनिक उपकरण उपलब्ध हो पाया है । इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग, एनसीएल, एनटीपीसी एवं सीएमपीडीआई विभाग के द्वारा इस केंद्र में अत्याधुनिक मशीनरी एवं उपकरण स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान है इसके लिए रेडक्रॉस सिंगरौली बहुत ही आभारी है।अभी तक कुल 1449 लोगों को सहायक उपकरण वितरण किया जा चुका है । Singrauli news
इस दौरान उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग अनुराग मोदी द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि डीडीआरसी सिंगरौली जिले के दिव्यांगजनों को गुणवत्तापूर्ण पुनर्वास सेवाएं एवं सहायक उपकरण प्रदान करने में मील के पत्थर के रूप में लगातार कार्य कर रहा है ।कार्यक्रम में उपस्थित दूर दराज ग्रामीण से आए हुए दिव्यांगजनों को 50 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान मंच का सफल संचालन सत्य प्रकाश सिंह द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में जीपी सिंह द्वारा आए हुए सभी जन का आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।Singrauli news
कार्यक्रम में रेडक्रॉस की ओर से मनोज प्रताप सिंह उपाध्यक्ष, डॉ डीके मिश्रा सचिव,डॉ आरडी द्विवेदी मेडिकल डायरेक्टर ब्लड सेंटर, प्रबंध समिति संजय प्रताप सिंह, भूपेंद्र गर्ग, जीपी सिंह, जितेंद्र सिंह,नटवर दास अग्रवाल,मिथिलेश मिश्रा, विवेक कुमार त्रिपाठी, अमित राज, राजू सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे । Singrauli news