Singrauli News सिंगरौली 30 सितम्बर। देश में एससी-एसटी ऐक्ट के दुरुपयोग को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं। ये सवाल यूँ ही नहीं उठाए जाते हैं, इसके ऐसे कई उदाहरण हैं कि फर्जी SC-ST के कारण कई लोगों की जिंदगी हमेशा के लिए तबाह हो गई। कई लोगों के जीवन के अनमोल वर्ष जेल में बीते और बाद में पता चला कि केस झूठा था। अब एक ऐसा ही मामला जल्द ही बरगवां थाना पहुंचने बाला हैं जिसमें आरोपियों ने पहले डंडों से मारपीट की और अब एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाने के लिए धमका रहे हैं।
बता दें कि बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम दादर निवासी एक युवक को ग्राम पंचायत के कार्यो में हुई अनियमितता की शिकायत करना भारी पड़ गया है। बीते दोपहर के समय करीब 3 बजे जांच अधिकारी के सामने ही सरपंच के पति एवं उसके पुत्र तथा ससुर व अन्य ने लाठी से शिकायतकर्ता भागीरथी विश्वकर्मा को दौड़ा-दौड़ा कर मारने लगे। अधिकारी भी सरपंच पति और रिश्तेदारों की गुंडागर्दी देख एक पल के लिए सहम गए। अधिकारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह रुके नहीं। Singrauli News
पीड़ित भागीरथी विश्वकर्मा पिता मनीराम विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष ने बताया कि ग्राम पंचायत में तालाब, कूप, नाली एवं सामुदायिक शौचालय, निर्माण कार्य में हुई अनियमितता की शिकायत कई बार जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के यहां की गई थी। आज जनपद चितरंगी से जांच अधिकारी दादर पंचायत जांच करने पहुंचे थे। तभी सरपंच सुरतनिया देवी के पति मनोज प्रजापति व पुत्र प्रदीप प्रजापति, ससुर हंशलाल प्रजापति व स्वयंबर प्रजापति ने लाठी से मारपीट करने लगे। उनका कहना था कि शिकायत क्यों कर रहे हो। इस दौरान आरोपियों ने एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं मे फर्जी फंसाने का धमकी देने लगे। Singrauli News
इनका कहना
शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर अन्य कार्रवाई की जा रही है।
शिवपूजन मिश्रा,निरीक्षक, थाना बरगवां