Singrauli News : सिंगरौली : जिला परियोजना समन्वयक सीधी के एक पत्र ने जिले का शिक्षा विभाग एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है लेकिन जी चर्चा किसी अच्छी काम की लिए नहीं बल्कि सरकार के एक नियम की धज्जियां उड़ाने को लेकर है. इस बात का खुलासा एक शिकायतकर्ता के द्वारा की गई है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा में की थी। जिसकी जांच डीपीसी सीधी सहायक यंत्री से छः बिंदु पर जवाब मांगा है। जिसकी बाद अब प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है।
बता दें कि शिकायतकर्ता ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा से जिला शिक्षा केंद्र सिंगरौली के सहायक यंत्री विनोद साह कि खिलाफ कई बिंदुओं पर शिकायत की थी। वहीं इस मामले की जांच सिंगरौली जिले के अधिकारियों से न कराकर अन्य जिलों के अधिकारियों से जांच कराने की मांग की थी। शिकायतकर्ता को विश्वास था कि यदि सिंगरौली जिले के अधिकारी मामले की जांच करेंगे तो वह लीपापोती कर सहायक यंत्री विनोद साह को क्लीन चिट दे देंगे। Singrauli News
लिहाजा संयुक्त संचालक लोग शिक्षण रीवा ने इस मामले की जांच सीधी डीपीसी कार्यालय को सौंपी हैं। लिहाजा डीपीसी सीधी ने विनोद साह सहायक यंत्री से 6 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। जिसका जवाब 10 भीतर देना होगा। वहीं दावा किया जा रहा है कि शासन के नियमों को ताक पर रखकर विनोद सहायक यंत्री द्वारा सरकारी नौकरी की जा रही है. सहायक यंत्री तीन बच्चों के पिता हैं, जिसके बावजूद बड़े आराम से सरकारी नौकरी कर रहे हैं. Singrauli News
डीपीसी ने इन बिंदुओं पर मांगी जानकारी
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भवन चितरंगी का निर्माण कार्य किस निर्माण एजेन्सी द्वारा किया गया है वही प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति आदेश की प्रति उपलब्ध करायें। उक्त निर्माण कार्य के मॉनीटरिंग एवं सुपरवीजन तथा मूल्यांकन व पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य किसके द्वारा, कब जारी किया गया। निर्मित छात्रावास भवन को अधिपत्य में लेने हेतु कौन अधिकारी प्राधिकृत है? क्या प्रधिकृत अधिकारी द्वारा उक्त छात्रावास भवन को अधिपत्य में लिया गया? यदि हां तो कब ? यदि नहीं तो क्या बिना अधिपत्य में लिए ही छात्रावास भवन का उपयोग विभाग द्वारा किया जा रहा है? क्या वर्तमान में मनरेगा एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यों में सम्बद्ध हैं? यदि हां तो आदेश की प्रति दें। आपकी कुल संतान कितनी है? प्रत्येक का नाम, जन्मतिथि दिनांक उपलब्ध करायें। कया आपकी तीसरी संतान का जन्म 26.01.2001 के पश्चात हुआ है? क्या पूनम कांस्ट्रक्शन कम्पनी के सम्बन्ध में आपको जानकारी है? यदि हां तो इस कम्पनी के हेड कौन है? Singrauli News