Singrauli News : सिंगरौली। 12 साल का मासूम बच्चा अपने घर से बाहर बने कुए में पानी भरने के दौरान पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर अपना संतुलन खोने से कुए में गिर गया जहा मासूम की मौत हो गई . बता दे की लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम बिन्दुल निवासी एक 12 साल का बालक शुक्रवार की शाम को पानी भरने गया था, जहां कुंए में डूबने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोशन कुमार पिता उमेश बसोर उम्र 12 वर्ष साकिन विन्दुल कुंए में पानी भरने गया था। जहां वह कुंए में गिर पड़ा। मृतक के परिजन दिल्ली कमाने गये हुये हैं। वह घर में अकेला था। मृतक का शव कल शाम का उतराता हुआ दिखा। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वे हमराह के साथ घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया। Singrauli News
बच्चें की मौत के बाद घर के आसपास रहने वाले लोगों में मातम छा गया। वही लोग चर्चा कर रहे थे की यदि बच्चों की मां-बाप साथ होते तो उसे इस उम्र में कुएं में पानी भरने के लिए नहीं भेजते, लेकिन अब जब मां-बाप नहीं है तो बच्चे को नहानेसे लेकर पीनेके पानी तक केलिए खुदही कुएं से पानी खींचना मजबूरी है। Singrauli News
निर्माणाधीन बाईपास मार्ग को लेकर विपक्षीदलों ने जिला प्रशासन को घेरा
सरई 4 मार्च। निर्माणाधीन सरई बाईपास मार्ग का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस नवभारत के इस मुहिम को लेकर सरई अंचल के प्रबुद्धजन मुखर हो कर समर्थन करने लगे हैं।
सरई बाईपास सड़क का निर्माणकार्य विगत पॉच वर्षो से चल रहा है। इसके बावजूद 16 किलोमीटर दूरी का सड़क का निर्माणकार्य पूर्ण न होने पर प्रबुद्ध नागरिको, व्यापारियों, नगरवासी एवं कांग्रेस पार्टी के नेता भी सरकार एवं भाजपा नेताओं तथा जिला प्रशासन से सवाल जवाब करते हुये सड़क का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग तेज कर दिये हैं। Singrauli News
इनका कहना:-
सरई में बाईपास न बनने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रहा है। भाजपा सरकार मलेशिया सड़क का ढि़ंडोरा पीट रही है । भाजपा सरकार तो वाहवाही लूट रही है। लेकिन आज कई वर्षों से सरई बाईपास का कम आधा अधूरा पड़ा हुआ है और निर्माण कार्य भी घटिया तरीके से हुआ है। बायपास सड़क बन जाने से सरई में काफ ी यातायात व्यवस्था ठीक हो जाएगा। जब सिंगरौली का पैसा पूरे देश में जा रहा है तो फिर एक बाईपास के लिए पैसा क्यों नहीं मिल रहा है। Singrauli News
अरुण जायसवाल, प्रवक्ता, म.प्र. युवा कांग्रस नगर पंचायत, वार्ड क्रमांक 14
इनका कहना:-
सालों से बन रही रोड आज तक नहीं बन पा रही है कहीं ना कहीं जनता के मन में आक्रोश है। जो ग्रामीण जनों का रोड में जमीन फ स रहा है उनको उचित मुआवजा देकर रोड का काम जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए।
रिहाना शहजाद खान, पार्षद, वार्ड क्रमांक 5
इनका कहना:-
सरई बाईपास सड़क न बनने का कारण आज तक कई किसानों के जमीन जो सड़क में फं स रहा है, आज तक उनको किसी भी प्रकार की कोई सहयोग राशि उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है। जो की इसके पूर्व विधायक सुभाष वर्मा द्वारा लोगों को बताया गया था कि बाईपास सड़क का काम होने दीजिए। जो भी जमीन जिसका फ स रहा है उन सभी को उचित मुआवजा राशि दिलाने का काम हम करेंगे। लेकिन किसी प्रकार का कोई राशि लोगों को नहीं मिल पा रहा है। हमारी मांग यह है कि लोगों को सड़क का उचित मुआवजा दिया जाए एवं जिनके घर बना हुआ है उनको कहीं जमीन या आवास दिया जाए।
विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत सरई, वार्ड क्रमांक 13