Singrauli News : सिंगरौली। पुलिस विभाग के अधिकारी गांव-गांव में चौपाल, जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को बताते हैं कि कहीं भी अवैध शराब बिके तो हमें गोपनीय जानकारी दें। हम कार्रवाई करेंगे। लेकिन होता कुछ नहीं है। पुलिस और आबकारी विभाग की नाक के नीचे शराब माफिया सक्रिय होकर गांव गांव में शराब बिकवा रहे हैं। कई गांव में धड़ल्ले के साथ देशी-विदेशी एवं महुआ शराब की बिक्री जोरो से की जा रही है। आरोप है कि पुलिस एवं आबकारी महकमा सब कुछ जानते हुये भी अंजान बना हुआ है। थाना माड़ा समेत सरई, लंघाडोल, देवसर क्षेत्र के अलावा अन्य कई गावों में पानी की तरह देशी-विदेशी के साथ महुआ शराब की बिक्री जोर पकड़े हुये है।
सिंगरौली जिले के सरई, लंघाडोल, देवसर तहसील के गांवों में अवैध शराब बिक रही है। चार पहिया और दो पहिया वाहनों पर शराब माफिया के कर्मचारी शराब की पेटियां रखकर ले जाते हैं और गांव गांव उतारते हैं। इन दिनों शादी समारोह चल रहे हैं। शराब की खपत बढ़ रही है। इसका फायदा शराब माफिया उठा रहे हैं। वहीं पुलिस और आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। पुलिस विभाग के अधिकारी कहते हैं कि आबकारी विभाग सहयोग करे तो हम बल उपलब्ध कराने को तैयार हैं। वहीं आबकारी विभाग के अधिकारी कहते हैं कि हमारे पास स्टाफ की भारी कमी है इसलिए कार्रवाई नहीं हो पाती है।
जानकार बताते हैं कि शराब कारोबारियों को आबकारी एवं पुलिस महकमा खुली छूट दे रखा है। कार्रवाई के नाम महज खानापूर्ति करते हुये अधिकारियों से झूठी वाहवाही ली जा रही है। जबकि कई प्रबुद्ध नागरिक बताते है कि यहां तक की ढाबों के अलावा कुछ किराना दुकानों में भी आसानी से शराब मिल जा रही है। जिले में अब लगातार हो रही शराब की अवैध बिक्री को लेकर खाकी वर्दी के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं। Singrauli News
लाइसेंसी दुकानों की आड़ में बिक रही अंग्रेजी शराब
जिले में शासकीय शराब की दुकानों पर तो शराब एक नंबर में बिक ही रही है। लेकिन ठेकेदार लाइसेंसी दुकानों की आड़ में आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों से मिलकर गांव में अंग्रेजी शराब बेच कर खूब माल कमा रहे हैं। सूत्र बताते है की आबकारी अधिकारी एक लाख रूपये प्रति शराब दुकान के हिसाब से सुबिधा शुल्क ले रहा है. गांव में ही शराब उपलब्ध होने पर शराब पीने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। सबसे ज्यादा युवा वर्ग शराब का आदी होता जा रहा है। नशे की हालत में अपराध होते हैं। इसके बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। Singrauli News
भाजपा में अपराधी प्रवृत्तियों के व्यक्तियों का बढ़ रहा दबदबा
सिंगरौली। सिंगरौली भाजपा के युवा मोर्चा में दो अपराध प्रवृत्ति के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के इन्ट्री से विपक्ष लगातार सवाल खड़ा कर रहा है। पिछले दिनों सोनभद्र अनपरा के सत्यांस मिश्रा को सिंगरौली से बीजेपी की सदस्यता दिलाने को लेकर जहां भाजपाइयां की खूब किरकिरी हो रही है। वही दूसरी ओर 27 फरवरी को भाजयुमो अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह परमार ने अभिषक मिश्रा को मण्डल अध्यक्ष जयंत के पद से नवाज दिया। जबकि अभिषेक मिश्रा एवं अरविंद कुमार बैस एक पूर्व अपराध के मामले में 26 फरवरी को जयंत पुलिस ने गिरफ्तार की थी। Singrauli News