Singrauli News सिंगरौली : जिले में आदिवासी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के होने के बाद आज जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके सिंगरौली पहुंची और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी साथ ही राहत राशि भी परिजनों को सौंपा है। उनके साथ देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम सहित जिले के आला अफसर भी मौजूद रहे।
बता दें कि जिले के गन्नई गांव में रविवार की रात आदिवासी इंद्रपाल अगरिया की रेत माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या होने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई। प्रदेश से लेकर जिले तक कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार को घेरा। इस मामले को लेकर भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुट गई। नतीजा सीएम मोहन यादव के निर्देश पर आज जिले की प्रभारी मंत्री और प्रदेश की स्वास्थ्य एवं सांख्यिकी मंत्री संगतियां उइके आनन-फानन में सिंगरौली पहुंची और गन्नई गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। प्रभारी मंत्री के साथ देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता सहित जिले भर के आला अधिकारी मौजूद रहे। Singrauli News
दोषी बख्शें नहीं जाएंगे
प्रभारी मंत्री संपत्तियां उइके इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार अपराधियों पर सख्त एक्शन लेगी। सरकार पीड़ित परिवार के साथ है पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करवाई जाएगी और इसमें जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। यहां बता दें की हत्या में शामिल ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर मालिक अभी भी फरार हैं। वहीं जिस ट्रैक्टर से यह हत्याकांड को अंजाम दिया गया है वह भाजपा नेता लाले वैश्य का है। Singrauli News
चौकी प्रभारी की हुई शिकायत
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने बरका चौकी प्रभारी सूरज सिंह और आरक्षक लोकेंद्र सिंह के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार हो रहा था। पीड़ित ने मौखिक रूप से कई बार अवैध रेत के माफिया की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। यदि पुलिस कार्यवाही की होती तो आज इंद्रपाल जिंदा होता। इंद्रपाल अगरिया की मौत की जिम्मेदार चौकी प्रभारी भी है। प्रभारी मंत्री को अपने बीच पीड़ित परिवार पाकर चौकी प्रभारी और आरक्षक के खिलाफ शिकायत की है।