Singrauli News : सिंगरौली : जिले के सरई तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का बकहुल में सीमांकन करने गए पटवारी और आर आई पर पड़ोसी खेत मालिकों ने हमला कर दिया। जहां पटवारी और अन्य राजस्वकर्मियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। राजस्व अमला सरई थाना में सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ शिकायत की। वहीं सरई पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 132,121 (1),296,361 (3) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।
गौरतलब है कि सरई थाने में पटवारी श्यामचरण दुबे ने शिकायत किया है कि ग्राम ठरकटैला में सीमांकन के दौरान अनावेदक रामसागर साहू पिता रामधनी साहू ने सीमांकन कार्य में बाधा उत्पन्न कर मुझसे मारपीट करने लगा एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पटवारी पद पर पटवारी हल्का बकहुल तहसील सरई में पदस्थ हूं। Singrauli News
जहां ठरकठेला में आवेदक गोपालदास पिता रामकिशुन साहू के सीमांकन के आवेदन पत्र पर राजस्व निरीक्षक खनुआ के साथ आज सीमांकन कर ही रहा था कि रामसागर पिता रामधनी साहू निवासी ठरकठेला आया और गाली गलौज करते हुए बोला की कौन पटवारी सीमांकन कर रहा है और मारपीट करने लगा। तथा मुझसे लपटकर हाथ मुक्का करने लगा तथा मेरा ग्राम नक्शा फाड़ दिया एवं पैमाईस गुनिया जो हाथ में लिए थे उसे तोड़ दिया। Singrauli News
वहीं ग्रामीणो के द्वारा गाड़े गए बिजली का खूंटा उखाड़ कर मारने के लिए दौड़ा। उस समय मौके पर उपस्थित गोपालदास साहू, शिवनारायण,रामऔतार, चौकीदार भोले पनिका सहित अन्य लोगों ने बीच बचाव किया। इस दौरान आरोपी रामसागर साहू धमकाते हुए कहा कि अगर दोबारा खेत नापने आया तो जान से खत्म कर दूंगा। जिसके बाद सीमाकन कार्य बंद कर दिया गया। Singrauli News
खबर नंबर 2, विद्यालयों में पौधारोपण करके मनाई गुरु पूर्णिमा
सिंगरौली : जिले के सभी विद्यालयों में शासन द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों के आधार पर आज अलग-अलग स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं काव्य पाठ के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासकीय हाई स्कूल शासन में डीपीसी एवं प्राचार्य आरपीएस दुबे ने पौधारोपण किया गया। इसमें विशेष तौर पर्यावरण प्रेमी पूर्व शिक्षक श्री पनिका का एवं श्री सोनी कौशल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। Singrauli News

इस दौरान डीपीसी आर एल शुक्ला ने कहा कि जीवन में आक्सीजन की बहुत बड़ी महत्ता है। लगातार पेड़ कटने से पर्यावरण प्रदूषित हो चुका है। जिसे सुधारने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि चल रहे मानसून सीजन का लाभ लेते हुए घर व आस पास के खाली पड़े स्थानों पर पौधे लगाएं। इस दौरान मौजूद लोगों को जागरूक करने सहित पौधे लगाने का प्रण किया। Singrauli News
