Singrauli News चितरंगी 18 अक्टूबर। स्थानीय विकास खण्ड के चितावल खुर्द से ग्राम चितावल कला तक प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। किन्तु ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माणाधीन पीसीसी सड़क में अभी से जगह-जगह दरारे पड़ने लगी हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत ग्राम चितावल खुर्द से ग्राम चितावल कला तक करीब 5 किलोमीटर दूरी तक करोड़ों रूपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार अभी तक मात्र 8 मीटर दूरी तक पीसीसी सड़क का कार्य कराया गया है। किन्तु इस दौरान सड़क में कई जगह दरारे पड़ गई हैं। जबकि यह कार्य हाल ही के दिनों में ठेकेदार के द्वारा कराया गया है। Singrauli
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों ने ठेकेदार को खुली छूट दे रखा है। कार्यस्थल पर उक्त विभाग के कोई जिम्मेदार अधिकारी नजर नही आते। जिसके चलते ठेकेदार मनमानी तौर पर अपने मनमुताबिक कार्य करा रहा है। कार्य के दौरान विभागीय मॉनिटिरिंग न होने से गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है। परिणाम फलस्वरूप निर्माण कार्य के शैसव काल में ही दरारे पड़ने लगी हैं। Singrauli
रेत की जगह पर भस्सी का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है। इसीलिए जब कोई पैदल उक्त मार्ग में चलते हैं तो पैर के पाव भी धसने लगते हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि यदि अबिलम्ब जांच कर कार्रवाई नही की गई तो ग्रामीण लामबन्द होकर कार्य को रोक देंगे। उक्त गांव के ग्रामीणों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जांच कराए जाने की मांग की है। Singrauli