Singrauli News : सिंगरौली 24 जुलाई। बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत डगा में बीते सोमवार की सुबह तकरीबन 8 बजे सरहंगो ने जबरन बनी बाउंड्रीवाल को गिरा दिया। यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित रामनिधि विश्वकर्मा पिता स्व. अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बरगवां ने पुलिस को दिये आवेदन पत्र की छाया प्रति उपलब्ध कराते हुये आरोप लगाया है कि सुरेश गुप्ता उर्फ छविले गुप्ता बरगवां को बरगवां की जमीन विक्रय किया था। उस जमीन के पीछे की जमीन डगा हल्के में आती है। जिसके चारों तरफ बाउंड्रीवाल मेरे द्वारा बनाई गई है। लेकिन बीते दिवस सुरेश गुप्ता चार आदमियों को लेकर आये जबरन बाउंड्री की दिवार को गिरा दिये।
पीड़ित ने बताया कि मना करने पर गाली गलौज करते हुये घर में आग लगा देने की धमकी के साथ जान से मारने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि सुरेश गुप्ता करोड़पति है। हम गरीब व्यक्ति हैं। यही वजह है कि हमारे साथ जबरजस्ती कर रहा है। सुनवाई नही हो रही है। पीड़ित ने बरगवां पुलिस को लिखित शिकायत दी है। Singrauli News
खबर नं. 2 Singrauli News : सीएम हेल्पलाइन निराकरण में अर्चना व शिवपूजन हुये सम्मानित
विंध्यनगर व बरगवां थाना निराकरण में रहे अव्वल, प्रभारियों को कलेक्टर ने दिया प्रशस्ति पत्र
सिंगरौली 23 जुलाई। पुलिस महा निदेशक के आदेश के बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता व एएसपी शिवकुमार वर्मा के सतत निगरानी में बरगवां व विंध्यनगर थाना सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में सूझबुझ दिखाते हुये सही तरीके से समय अवधि में निराकरण किया है। Singrauli News
जहां बीते सोमवार को कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा व विंध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी को सम्मानित करते हुये प्रशस्ति पत्र दिया है। बता दे कि आम जनता को जब शिकायत का निराकरण नही मिलता तो मजबूर होकर सीएम हेल्पलाइन करते हैं। ताकि वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला आये और उसका निराक रण समय सीमा में हो सके। दोनों थानों में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों क ो गंभीरता से लेते हुये अधिकारियों ने शत प्रतिशत निराकरण करने की कोशिश की। जनता को लाभ मिला। इसी को देखते हुये सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के मामले में दोनों थाना प्रभारियों को कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया है। Singrauli News