Singrauli news सिंगरौली : जिला मुख्यालय से करीब 4 किलो मीटर दूर स्थित केंद्रीय नवोदय विद्यालय में शिक्षक का क्रूर चेहरा सामने आया है. जहां एक शिक्षक ने छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ हैवानियत भरी सजा दी है।
शिक्षक ने मासूम छात्र के साथ मारपीट करते हुए कनपटी के नीचे के सारे बाल उखाड़ दिए हैं. इसके बाद डरा सहमा छात्र तीन दिनों से स्कूल नहीं गया. वही घटना के तीन दिनों तक जिम्मेदार पूरे मामले में पर्दा डालने की कोशिश में जुटे रहे। मामला प्रकाश में आने के बाद प्रिंसिपल बीएस गुप्ता शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा हैं और तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं। वहीं फोटो विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने कार्यवाही करने की बात कही है। Singrauli news
गौरतलब है कि केंद्रीय नवोदय विद्यालय की छात्रा आलोक कुमार साकेत कक्षा 6 में पढ़ाई करता है। छात्र ने बताया कि एक दिसंबर को स्कूल में पदस्थ शिक्षक सैयद काजी सोशल साइंस का एक चैप्टर पूछा लेकिन जब जवाब नहीं दिया तो वह बेरहमी के साथ बर्ताव करते हुए उसके कनपटी के बाल उखाड़ लिए। उस दौरान छात्र दर्द से कराह उठा और रो-रो कर उसका बुरा हाल हो गया। छात्र ने अपनी आप बीती अपने माता-पिता से बताई। वही नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल सहित अन्य स्टॉप इस मामले को तीन दिनों से दबाने का प्रयास किया। Singrauli news
अब जब यह मामला तूल पकड़ा तो प्रिंसिपल बीएस गुप्ता ने कहा कि मैं दो दिन से स्कूल में नहीं था। शासकीय कार्य से बाहर था। प्राचार्य ने कहा कि जैसे ही मुझे इस मामले की जानकारी मिली। मैंने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है। हालांकि इस दौरान प्राचार्य ने शिक्षक सैयद काजी का बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्र के कान के ऊपर के बाल पड़े जिससे कुछ बाल टूट गए। भूल बस शिक्षक से यह काम हो गया आगे कभी भी पुनरावृत्ति नहीं होगी। आगे उन्होंने कहा कि तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। Singrauli news
मां पर शिकायत नहीं करने का बनाया दबाव
बच्चों के साथ बर्बरता करने के बाद शिक्षक सहित अन्य स्टाफ ने पीड़ित छात्रा के मां पर शिकायत नहीं करने का दबाव बनाया। पीड़ित छात्रा की माता सीमा भारती का कहना है कि उसके पति मजदूरी करके बच्चे को पढ़ा रहे हैं। जिस तरह से बच्चें के बाल उखाड़े गए वह ठीक नहीं है। बर्बरता के बाद स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग शिकायत नहीं करने का दावा बनाते रहे। Singrauli news
इनका कहना है
बुधवार को मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने प्रिंसिपल को बुलाकर समझाइश दी है और निर्देशित किया है कि शिक्षक के खिलाफ एफआईआर कराएं।
चंद्रशेखर शुक्ला, कलेक्टर, सिंगरौली