सिंगरौली 6 दिसम्बर। पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होना जहां पहले न्याय मिलने का प्रतीक समझा जाता था, लेकिन थाना प्रभारी को रिश्वत देकर चालाक लोगों ने अब दबाव बनाने, पुरानी रंजिश निकालने, छवि खराब करने और पैसा वसूलने का हथियार बना लिया है। लोग अपने स्वार्थ के लिए पहले पुलिस थानों में मुकदमा दर्ज करवाते हैं और फिर बाद में समझौता करके मामले में एफ आई आर लगवा रहे हैं। कोतवाली शहर के थाने में पुलिस पर कभी पैसे लेकर मामले दर्ज करने तो कभी दोनों पक्ष पर काउंटर मामला दर्ज करने के आरोप लगते रहे हैं। अब पुलिस आधा दर्जन से अधिक मामलों में दर्ज अपराधी को मासूम मानकर एक सीधे-साधे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।
कोतवाली पुलिस एक पीडित के खिलाफ अपराध दर्ज कर सवालो में घिरती नजर आ रही है।जो व्यक्ति फरियादी बना है उसके ऊपर एक नही आधा दर्जन से अधिक कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है वही उसकी संदिग्ध गतिविधियो को देख पुलिस भी सवालो में कटघरे में आ गई है।दरअसल हुआ यू कि गनियारी के प्रधानमंत्री आवास निवासी मुकेष श्रीवास्तव के गैर मौजूदगी में पिछले माह 5 नवम्बर को राजेन्दर शाह दो व्यक्तियों के साथ पहुंच पत्नी के साथ गाली गलौज कर रहा था। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई यह घटना रात में हुई थी।
मुकेश का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने राजेन्द्रर पर कृपादृष्टि दिखाते हुयें मुकेश पर ही मारपीट का अपराध दर्ज कर दी। वही एफआईआर में यह भी उल्लेख है कि राजेन्द्रर का सोने का चैन गिर गई।एफआईआर में घटना का समय 5 नवम्बर की शाम 5 बजे जिक्र है। मुकेश ने कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा है कि कहा सूनी रात के समय 10 बजकर 22 मिनट पर राजेन्द्रर प्रसाद घटना स्थल पर मौजूद था उस वक्त का फोटो भी है और उसके गले मे चैन स्पष्ट दिख रही है। वहा बड़े प्रेम से खड़ा भी है उसके चेहरे को हावभाव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कि कोई बड़ा विवाद नही हुआ था। आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने राजेन्दर पर दरियादिली दिखाया है। राजेन्द्रर अवैध गतिविधियों में संलिप्त है इसके बारे में सभी को भलिभाति जानकारी है। पुलिस इतनी मेहरवानी क्यो दिखाई यह भी अपने आप में सवाल खड़े हो रहे है। अब उक्त कार्यवाही को लेकर जहा कोतवाली पुलिस की किरकिर शुरू है।
सूत्रों की माने तो कोतवाली थानाप्रभारी के अपराधियों से बेहतर तालमेल है। लिहाजा उन्हें किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल वह बखूबी रखते हैं, क्षेत्र में अवैध बालू गांजा,शराब, हेरोइन का कारोबार खुलेआम धड़ल्ले से किया जा रहा है। हालांकि झूठी एफआईआर दर्ज करने का मामला मामला नवागत एसपी के संज्ञान में आने के बाद कोतवाली पुलिस सख्ते में है। फिलहाल उक्त मामला अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा हैं और अब उक्त मामले को लेकर मीडिया कर्मी कोतवाली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी मे है