सिंगरौली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंगरौली जिले को 503 करोड़ रुपये की सौगात दी है। उन्होंने सरई तहसील में आयोजित सशक्त महिला एवं जनजाति गौरव सम्मेलन में कई घोषणाएं कीं। इनमें माड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन, सरई में उपखंड कार्यालय और 100 बेड का अस्पताल स्थापित करना और बरगवां-परसौना फोर लेन सड़क का निर्माण शामिल है।
सीएम म मोहन यादव हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल पहुंचे वृक्षारोपण कर मंच पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सिंगरौली में अगले साल से मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा और यहां डॉक्टर बनने शुरू हो जाएंगे। वही आज आने के पहले 12वीं में 75% अंक लगाने वाले 94 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिया गया। जिसमें 60% छात्राएं हैं जबकि 40% छात्र हैं। सभी बच्चों को 25-25 हजार रुपए की राज ट्रांसफर कर दी गई है।
कांग्रेस के 55 साल के कार्यकाल में मध्य प्रदेश में बिजली,पानी, सड़क कुछ भी नहीं था। अंधेरे में लोग जी रहे थे, गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया। उस समय प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रुपए सालाना थी जबकि आज भाजपा सरकार के 20 साल के कार्यकाल में प्रति व्यक्ति आय 139000 रूपए हो गई है। भाजपा सरकार प्रदेश की बेटियों के लिए लगातार काम कर रही है.
सीएम मोहन यादव की मुख्य घोषणाएं:
- स्वास्थ्य सुविधाएं: सिंगरौली में अगले साल से मेडिकल कॉलेज शुरू होगा, जिससे यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
- महिला सशक्तिकरण: भाजपा सरकार ने प्रदेश की बेटियों के लिए लगातार काम कर रही है, जिसमें लाडली बहनों के लिए 18669 करोड़ रुपये का बजट शामिल है।
- किसान कल्याण: मध्य प्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपये प्रति कुंतल है, जो पूरे देश में सबसे अधिक है।
- शिक्षा: 12वीं में 75% अंक लाने वाले 94 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए गए, जिसमें 60% छात्राएं हैं और 40% छात्र हैं। सभी बच्चों को 25-25 हजार रुपये की राशि भी दी गई है.